बॉलीवुड में एक बार फिर से धमाकेदार फिल्म आने वाली है। दरअसल एक बार फिर से महानायक अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी साथ आने वाली है। फिल्म पिंक के बाद दोनों फिर से एक साथ काम करने जा रहे है। फिल्म बदला की चर्चाएं पिछले काफी वक्त से हो रही हैं। अब इस फिल्म से इन दोनों का लुक रिलीज किया गया है। अमिताभ बच्चन औऱ तापसी पन्नू के लुक को देखने के बाद आप भी कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि फिर से इनकी फिल्म कमाल करने वाली है।
फिल्म के पोस्टर में अमिताभ काफी गुस्से में दिख रहे हैं जबकि साथ ही टैग लाइन दी गई है- माफ कर देना हर बार सही नहीं होता। पोस्टर में बिग बी की आंखों पर चश्मा लगा हुआ नजर आ रहा है। इस लुक में वो काफी जबरदस्त लग रहे हैं। बदला में बिग बी एक वकील के रोल में नजर आने वाले हैं।
वहीं इसके अलावा तापसी की बात करें तो उनका लुक भी बेहद दमदार लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि उनकी आंखों में कोई बात है। आपको बता दें बिग बी की इस फिल्म को शाहरुख खान की कम्पनी रेड चिलीज़ प्रोड्यूस कर रही है। सुजोय घोष की ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है।
ये फिल्म सुपरहिट स्पेनिश फिल्म ‘द इनविसेबल गेस्ट’ की हिंदी रीमेक है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग ग्लासगो में हुई है। मर्डर मिस्ट्री पर बनी इस फिल्म की जिम्मेदारी सुजॉय घोष ने ली है। जो इससे पहले कहानी जैसी फिल्में बना चुके हैं। बीते दिनों ही फिल्म की कई तस्वीरें आईं थी। जहां बिग बी शूटिंग करते हुए दिखे थे।
इसके अलावा तापसी पन्नू भी शूटिंग करते हुए कैप्चर हुई थी। बिग बी पिंक में भी वकील के रोल में थे और अब इस फिल्म में भी वो वकील के रोल में दिखने वाले हैं। बिग बी और तापसी की फिल्म 8 मार्च 2019 को वूमेन्स डे के दिन रिलीज हो रही है।
No comments:
Post a Comment