आजमगढ़। रानी की सराय थानाक्षेत्र के चकमेउवा गांव निवासी एक व्यक्ति ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायती पत्र सौंपा और परिवार पर जान माल का खतरा बताते हुये सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग किया।
पुलिस अधीक्षक को दिये गये पत्रक में चकमेउवा गांव निवासी रामप्यारे यादव पुत्र स्व सीताराम यादव ने बताया कि चौहान बस्ती के रहने वाले कुछ दबंग किस्म के लोग पुरानी रंजिश को लेकर बराबर जानमाल की धमकी देते रहते है। जिसके कारण परिवार के लोग बाहर इधर उधर रहकर जीवन यापन कर रहें हैं। परिवार के सदस्यों को घर ना रहने की वजह से खेती प्रभावित हो गई है। उसने बताया कि स्थानीय पुलिस परिवार के सदस्यों को सुरक्षा मुहैया नहीं करा रही है। जिसके कारण परिवार के सदस्य दबंगों के भय से घर पर नहीं रह रहे हैं। दबंगों के डर खौफ से भागकर परिजन इधर उधर जीवन व्यतीत कर रहे हैं । दबंगों पर कार्यवाही करने के लिए कई बार जनपद के उच्चाधिकारियों के यहां प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई इसके कारण उनका हौसला और बुलंद है। हाई कोर्ट एवं दीवानी न्यायालय के आदेश के बाद भी परिजन को सुरक्षा नहीं मुहैया कराया गया।पीड़ित रामप्यारे में पुलिस अधीक्षक से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग किया।
No comments:
Post a Comment