पूरे प्रदेश के सभी थानों में शहीदों को यूपी पुलिस ने दी श्रद्धांजलि
लखनऊ। सीआरपीएफ जवानों पर कायराना फिदायीन हमले के बाद पाकिस्तान पर शहरियों का गुस्सा फूटा है। बृहस्पतिवार रात हजरतगंज और ऐशबाग में लोगों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। निवासियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद केनारे लगाते हुये पाकिस्तान का जनाजा निकाला। ऐशबाग पीली कालोनी से निकाले गये जुलूस में इलाकाई भाजपा नेता साकेत शर्मा केसाथ अभिषेक तिवारी, रज्जन खां, अमृतान सिंह समेत तमाम नागरिकों युवाओं ने ऐशबाग वाटर वर्क्स रोड से ईदगाह तक जूलूस निकाला।
उसके बाद यहां गुस्साये शहरियों ने ईदगाह के पास पाकिस्तान का झंडा जलाया और उसका पुतला फूंका। प्रदर्शन कर रहे अभिषेक तिवारी ने कहा कि पाकिस्मतान हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, अब उसने वो कायराना हरकत की है कि उसका अंजाम यहीं खत्म होना चाहिये। मोदी सरकार को उसे अब पूरी तरह बर्बाद कर देना चाहिये।
वहीं, देर रात हजरतगंज के हलवासिया तिराहे पर लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। लोगों ने कार की छत पर चढ़कर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। युवकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हमले की जवाबी कार्रवाई की मांग की। किसी ने कहा, पाकिस्तान पर हमला कर उसे नेस्तनाबूत कर दिया जाए तो किसी ने एक और सर्जिकल स्ट्राइक की बात कही। मौके पर लोगों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारीजनों को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
इससे पूर्व ऐशबाग पीली कॉलोनी से निकाले गए जनाजे में इलाकाई भाजपा नेता साकेत शर्मा के साथ अभिषेक तिवारी, रज्जन खां, अमृतान सिंह समेत तमाम नागरिक और युवा ऐशबाग वाटर वर्क्स रोड से ईदगाह तक पहुंचे। गुस्साए लोगों ने ईदगाह के पास पाकिस्तान का झंडा जलाया और पुतला फूंका। अभिषेक तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। मोदी सरकार को अब उसे बर्बाद कर देना चाहिए।
डीजीपी ने यूपी में जारी किया अलर्ट, शहीदों को किया नमन
पुलवामा में हुई आतंकी हमले की घटना को लेकर डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में सतर्कता बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जहां भीड़ भाड़ होती है, वहां विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, दूसरी ओर डीजीपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि ‘सीआरपीएफ के बहादुर जवानों के परिवारों को मेरा सलाम, पुलवामा में जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। डीजीपी ने लिखा है कि मुझे यकीन है इस नृशंस हमले के पीछे के आतंकियों को हमारे बहादुर जवान जल्द सबक सिखाएंगे। डीजीपी के निर्देश पर पूरे प्रदेश के थानों में पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।

No comments:
Post a Comment