हरदोई -शहर में डीजल चोरी की घटनाओं के अनावरण और वांछित चल रहे शातिर अपराधियों तथा डीजल चोरों के गिरोह की गिरफ्तारी हेतु शहर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली शहर अरुणेश कुमार गुप्ता व टीम ने डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। और डीजल ,गाड़ियां तथा अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने आहूत वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 -19 में शहर हरदोई में डीजल चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु कोतवाली शहर हरदोई की टीम को लगाया गया था।11 फरवरी को मुखबिर खास द्वारा टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सड़क किनारे खड़े बड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाला गैंग एफसीआई गोदाम के पास खड़ा है और दो बड़े वाहनों से डीजल चोरी करने की फिराक में है। उन लोगों के पास नाजायज असलहा भी हैं। पुलिस टीम द्वारा एफसीआई गोदाम के पास खड़े चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा चार अन्य साथी जो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। अभियुक्तों के पास से तीन सैंटरो कार, जिन पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई है। चोरी किया गया डीजल ,डीजल चोरी करने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण, तीन देसी तमंचे, चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जिन पर विभिन्न धाराओं में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गण मनजीत उर्फ मंडी पुत्र खुशीराम यादव निवासी भटौली थाना सांडी हरदोई, मनोज उर्फ रावेंद्र पुत्र पातीराम निवासी भटौली थाना सांडी हरदोई, वीरेंद्र उर्फ विदा पुत्र श्यामा चरण यादव निवासी भटौली, जसवंत उर्फ विधायक पुत्र खुशीराम निवासी भटौली थाना सांडी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि पिंटू पुत्र शिवरतन यादव निवासी ग्राम भटौली, राजेंद्र पुत्र जिया लाल यादव निवासी ग्राम भटौली, मुकेश पुत्र महावीर यादव निवासी ग्राम भटौली, लालू पुत्र देशराज यादव ग्राम भटौली अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जिनकी तलाश जारी है।इन पर विभिन्न थानों में 9 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुणेश गुप्ता थाना कोतवाली शहर हरदोई ,उपनिरीक्षक संजय कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक राहुल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक योगेश कुमार, आरक्षी अंजनी पांडे, आरक्षी राकेश खरवार, आरक्षी अखिलेश मौर्या, आरक्षी हरिलाल,आरक्षी राजवीर, आरक्षी हरेंद्र कुमार और आरक्षी अमित यादव गिरफ्तार करने में सफल रही।
Post Top Ad
Monday, 11 February 2019
Home
tarunmitra
हरदोई-शहर पुलिस द्वारा डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश डीजल ,गाड़ियां,अवैध शस्त्र बरामद
हरदोई-शहर पुलिस द्वारा डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश डीजल ,गाड़ियां,अवैध शस्त्र बरामद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment