राष्ट्रीय गुरू जीयर स्वामी कर रहें हैं यज्ञ में प्रवचन ,बता रहें मुक्ति का साधन
पटना ( अ सं ) । प्रयाग में महाकुंभ लगा है ,एक से बढ़कर एक रोचक नजारें दिखने को मिल रहा हैं । साधु -संतों का जहां जमवाड़ा है वहीं महाकुंभ में स्नान करनेवालों की अपार भीड़ हैं । भक्तजन और श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग ले रहें हैं । बिक्रम के कटारी-निसरपुरा के रहने वाले अजय यादव ,महाकुंभ में यज्ञ का आयोजन किये हैं । राष्ट्रीय गुरू जीयर स्वामी जी महाराज ,यज्ञ में प्रवचन कर मुक्ति का साधन बता रहें हैं ।
अजय यादव द्वारा आयोजित यज्ञ में हजारों लोग बिक्रम और आसपास से पहुंचे हैं और जीयर स्वामी जी महाराज का प्रवचन सुन, भाव विहोर हो रहें हैं । सोमवार को शाही स्नान में बिक्रम विधानसभा क्षेत्र से गये हजारों लोगों ने कुंभ में शाही स्नान किया और प्रसाद ग्रहण किया ।
No comments:
Post a Comment