न्यूजीलैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, पांचवे वनडे की टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 2 February 2019

न्यूजीलैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, पांचवे वनडे की टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

कमर की चोट से जूझ रहे न्यूजीलैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का भारत के खिलाफ रविवार को पांचवें वनडे में खेलना संदिग्ध है। गुप्टिल को शनिवार को अभ्यास के दौरान थ्रो करते हुए चोट लगी। न्यूजीलैंड के फिजियो विजय वल्लभ और सुरक्षा मैनेजर टैरी मिनिश उन्हें बाहर लेकर गए तो वह काफी दर्द में दिखे ।

उनकी गैर मौजूदगी में कोलिन मुनरो का खेलना तय माना जा रहा है। भारत पांच मैचों की श्रृंखला पहले तीन मैच जीतकर अपने नाम कर चुका है। न्यूजीलैंड ने चौथा वनडे मुकाबला काफी बडे अंतर से जीत लिया था। हालांकि भारत की और से भी कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। इसके अलावा धोनी के खेलने पर भी संसय बरकरार है।

बता दें कि गुप्टिल इस सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। उन्होंने सीरीज की चार पारियों में केवल 47 रन बनाए हैं। इसके अलावा मुनरों ने भी अब तक तीन मैचों में 7, 31 और 8 का स्कोर ही बनाया है। अगर गुप्टिल वेलिंगटन में अंतिम गेम से बाहर हो जाते हैं, तो न्यूजीलैंड सीरीज की अपनी तीसरा ओपनिंग कॉम्बिनेशन आजमाएगा।

चौथे मुकाबले में तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट और कोलिन डि ग्रैंडहोम की तूफानी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां भारत को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की सीरीज में पहली जीत दर्ज की।

मैन आफ द मैच बोल्ट ने लगातार 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर पांच जबकि ग्रैंडहोम ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे भारतीय टीम 30 . 5 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गई जो टीम इंडिया का सातवां सबसे कम स्कोर है। टाड एस्टल (नौ रन पर एक विकेट) और जिमी नीशाम (पांच रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad