जौनपुर: शाहीपुल का टूटा बारजा, दुर्घटना का बन सकता है सबब ! | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 6 February 2019

जौनपुर: शाहीपुल का टूटा बारजा, दुर्घटना का बन सकता है सबब !

श्रीप्रकाश वर्मा//tarunmitra.in

जौनपुर। शहर के बीचोबीच बना शाहीपुल पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के साथ ही नगरवासियों के लिए आवागमन का मुख्य मार्ग है।दिनभर व्यस्त रहने वाले इस पुल के अगल बगल कपड़े,जूते, चप्पल आदि की दुकानें भी सजी रहती हैं।
हजारों लोग प्रतिदिन इसी पुल मार्ग से आते जाते हैं।बच्चों से लेकर बड़े तक भी नदी देखनें की उत्सुकता वश बारजे पर आ आते हैं।ऐसे में पुल का टूटा बारजा किसी बड़े दुर्घटना का भी कारण बन सकता है!

बताया जाता है कि पिछले लगभग छः माह से पुल का यह बारजा टूटा हुआ है। अब इसे पुरातत्व विभाग की लापरवाही ही कहा जाएगा जिसने इसके मरम्मत की सुधि नही ली।

ऐसा तो है नही कि शाहीपुल की देखरेख,साफसफाई करने वाले कर्मचारियों ने इसकी सूचना अपने अधिकारियों तक को नहीं पहुँचाई हो और यदि सूचना मिली भी तो अबतक मरम्मत क्यों नही कराया जो दुर्घटना का सबब बना है !

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad