नई दिल्ली। जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में सेना के काफिले पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले के बाद देश भर में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। केंद्रीय इंटेलीजेंस को गुजरात में भी आतंकी हमले के इनपुट मिले हैं। जिसके चलते गुजरात में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
एजेंसियों ने इस बात की जानकारी गुजरात पुलिस को दी। जिसके बाद राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके बाद राज्य के कई महत्वपूर्ण इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसमें रेलवे स्टेशन, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, सिनेमा हाल, धार्मिक स्थल जैसे भीड़ वाले इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में सेना के जवानों से भड़ी गाड़ियों के काफिले पर विस्फोटक बम से हमला हुआ था। जिममें 40 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद अगले ही दिन इंटेलीजेंस की टीम को एक और हमले की जानकारी मिली थी। जिसके बाद खुफिया ऐजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया था।
दिल्ली पुलिस को मिले इनपुट के मुताबिक आतंकी कश्मीर में हमले को अंजाम देने के बाद दिल्ली और फिर उत्तर प्रदेश की ओर रुख कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हथियार तस्करों से हथियार खरीद रहे हैं।
इससे पहले भी पुलिस ने दावा किया है कि कुछ माह पहले उत्तर प्रदेश से हथियार खरीदकर जम्मू कश्मीर जा रहे कुछ लोगों को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद हुई पूछताछ में खुलाशा हुआ कि ये अमरोहा से हथियार खरीद कर कश्मीर जा रहे हैं।

No comments:
Post a Comment