इन चीजों से नहीं करे शिवलिंग का पूजन, जानिए क्यों ? | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 17 February 2019

इन चीजों से नहीं करे शिवलिंग का पूजन, जानिए क्यों ?

Shivling Par Kya Nahi Chadana Chahiye – हिन्दू धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी- देवताओं के लिए समर्पित होता है। दिन विशेष पर भगवान की पूजा-आराधना की जाती है। सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा होती है। शिवपुराण के अनुसार इस दिन भगवान शिव की आराधना करने से धन संबंधी और कुंडली दोष के निवारण होता है। शिवजी को खुश करने के लिए भक्त शिवलिंग पर कई चीजें अर्पित करते हैं, लेकिन कई बार भूलवश ऐसी चीजें शिवलिंग पर चढ़ाने लगते है जिसे शास्त्रों में वर्जित माना जाता है।

यदि घर में रखा हो शिवलिंग तो ध्यान रखें ये बातें

Shivling Par Kya Nahi Chadana Chahiye

शिव उपासना में न करें शंख का इस्तेमाल

शिव उपासना में शंख का इस्तेमाल वर्जित माना जाता है। दरअसल भगवान शिव ने शंखचूड़ नाम के असुर का वध किया था, जो भगवान विष्णु का भक्त था। शंख को उसी असुर का प्रतीक माना जाता है। इसलिए शिवजी की पूजा में कभी भी शंख नहीं बजाना चाहिए। (यह भी पढ़े – शंख से नहीं चढ़ाते शिवलिंग पर जल, आखिर क्यों ?)

शिवलिंग पर न चढ़ाएं तुलसीदल

तुलसी को हिन्दू धर्म में विशेष महत्व होता है और सभी शुभ कार्यों में इसका प्रयोग होता है, लेकिन तुलसी को भगवान शिव पर चढ़ाना मना है। भूलवश लोग भोलेनाथ की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल करते हैं जिस वजह से उनकी पूजा पूर्ण नहीं होती।

शिवलिंग पर तिल न करें अर्पित

तिल को शिवलिंग में चढ़ाना वर्जित माना जाता है क्योंकि यह भगवान विष्णु के मैल से उत्पन्न हुआ माना जाता है इसलिए इसे भगवान शिव को नहीं अर्पित किया जाना चाहिए।

शिवलिंग पर टूटा हुआ चावल न छिड़कें

भगवान शिव को अक्षत यानी साबूत चावल अर्पित किए जाने के बारे में शास्त्रों में लिखा है। टूटा हुआ चावल अपूर्ण और अशुद्ध होता है इसलिए यह शिव जी को नही चढ़ता।

कुमकुम और हल्दी है वर्जित

कुमकुम या सिंदूर सौभाग्य का प्रतीक होता है जबकि भगवान शिव वैरागी हैं इसलिए शिव जी को कुमकुम नहीं चढ़ना चाहिए। साथ ही शिवलिंग पर हल्दी भी न चढ़ाएं।

नारियल का इस्तेमाल न करें

कभी भी शिवलिंग पर नारियल के पानी से अभिषेक नहीं करना चाहिए। नारियल देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है जिनका संबंध भगवान विष्णु से है इसलिए शिव जी को नहीं चढ़ता।

केतकी पुष्प है वर्जित

शिवलिंग पर केतकी के पुष्प नहीं चढाने चाहिए। (यह भी पढ़े – पौराणिक कहानी – शिव पूजा में क्यों काम में नहीं लेते केतकी के फूल (केवड़े के पुष्प )

भारत के मंदिरों के बारे में यहाँ पढ़े –  भारत के अदभुत मंदिर

सम्पूर्ण पौराणिक कहानियाँ यहाँ पढ़े – पौराणिक कथाओं का विशाल संग्रह

श्रीलिंग पुराण – जानिये किस महीने में कौन-से शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए

The post इन चीजों से नहीं करे शिवलिंग का पूजन, जानिए क्यों ? appeared first on Ajab Gajab.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad