शाहगंज। कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर फर्जी बैनामा करने वाले व भूमि खरीदने वाले नामचीन चिकित्सक की पत्नी समेत पांच लोगों पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सबरहद गांव निवासी मो. अरफी शेख ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके परिवार के उमर शेख पुत्र स्व. शहाबुद्दीन शेख व उनकी मां इशरत जहां ने सबरहद के इमरानगंज बाजार में एक जमीन का बैनामा वर्ष 2004 में कराया था। उक्त भूमि की बाउण्ड्री आदि कराकर उसे छोड़ दिया गया था। बैनामा कराने वाले मुम्बई में रहते हैं। जिसका फायदा उठाकर गांव के ही अनवर जावेद ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर उक्त भूमि को सुशीला देवी मेमोरियल हास्पिटल के चिकित्सक डा. ज्ञानचंद चित्रवंशी की पत्नी जागृति चित्रवंशी के नाम बैनामा कर दिया। वादी की तहरीर पर पुलिस ने अनवर जावेद पुत्र कमरुद्दीन निवासी सबरहद, जागृति चित्रवंशी पत्नी ज्ञानचंद चित्रवंशी, संदीप पुत्र पन्नालाल निवासी इमरानगंज, सरफराज पुत्र आफताब आलम निवासी सबरहद व वाकर सिंह चौहान पुत्र पतिराज निवासी मजडीहा पर आईपीसी की धारा 419/ 420/ 467/ 468 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
No comments:
Post a Comment