पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर पूरा देश एक होते हुए दिख रहा है। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि हम सरकार और सेना के साथ हैं। कोई भी इस देश को तोड़ नहीं सकता है। राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा है कि हम देश के साथ खड़े हैं।
इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि पूरा विपक्ष एकजुट होकर सरकार और सेना के साथ खड़ा है। साथ ही कहा कि ये हमला काफी बड़ा है। आतंकियों का मकसद देश को बांटना है। हम हरेक शहीद के परिवार के साथ खड़े है।
देश की शक्ति को कोई तोड़ नहीं सकता, इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि देश इस परिस्थिति में एक साथ खड़ा है। हम लोग सरकार और सेना के साथ खड़े हैं।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन को सीआरपीएफ की एक बस से टकरा दिया जिससे 42 से जवान शहीद हो गए।
भारत ने पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान की निंदा की और पड़ोसी मुल्क से आतंकवादियों को सहयोग देना बंद करने तथा उसकी जमीन से संचालित हो रहे आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की मांग की है।
इसमें सबसे ज्यादा 12 जवान उत्तर प्रदेश के शहीद हुए हैं। जिसके बाद यूपी सरकार ने उन्हें 25 लाख रुपये और 1 सरकारी नौकरी के रुप में आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

No comments:
Post a Comment