हरदोई -जिला कांग्रेस कमेटी हरदोई की मासिक बैठक कैंप कार्यालय बाबू किंदर लाल कोठी पर जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह के नेतृत्व*में संपन्न हुई।
बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता अमलेंद्र त्रिपाठी ने किया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजीव सिंह लोध ने कहा कि भाजपा एवं मोदी के झूठ और जुमले को जनता के बीच ले जाने का कार्य कार्यकर्ता करें।देशवासी जनता को सच बताएं और भाजपा और मोदी के झूठों की पोल खोले। 2019 के चुनाव में देशवासी बदलाव चाहते हैं देशवासी कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे हैं।महिला अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी से इस बार कांग्रेस की सरकार बनाएगी।उपाध्यक्ष /मीडिया प्रभारी भुटटो मिया ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग देश का माहौल खराब कर रहे हैं। देश की एकता और अखंडता इस सरकार मे खतरे में हैं।एनएसयूआई अध्यक्ष /प्रवक्ता अमलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि मोदी जी ने देश के करोड़ों युवाओं को ठगा है दो करोड़ रोजगार का झूठा वादा करके युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। महासचिव अजहर यार खां ने कहा कि भाजपा गाय ,गंगा इस तरह मुद्दों की राजनीत कर रही है जो कि बहुत ही निंदनीय है
इंटक नगर अध्यक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि देश के मजदूरों के हाथों से काम छीन लिया गया। मनरेगा योजना को बंद करने की साजिश हो रही है बेरोजगार की संख्या बढ़ रही है।जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अमीर अहमद ने कहा कि भाजपा ने पिछडो को भी छला, उनका वोट लेकर सिर्फ उन्हें झुनझुना पकड़ाया है।नगर अध्यक्ष शाहाबाद विनोद गुप्ता ने कहा कि मोदी जी गांधीवादी विचारधारा की हत्या करना चाहते हैं। संवैधानिक संस्थाओं के अधिकारों को समाप्त किया जा रहा है।पूर्व एनएसयू आई अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने कहा कि जिस देश की विचारधारा हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई पर आधारित है भाजपा इस भाईचारे को तोड़ना चाहती है।
मासिक बैठक में डॉक्टर अविनाश अग्रवाल को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई गई। डॉ अविनाश अग्रवाल हरदोई के बड़े राजनीतिक घराने नरेश अग्रवाल के चचेरे भाई के सुपुत्र श्री अग्रवाल के आने से संगठन को और मजबूती मिलेगी।मासिक बैठक में प्रियंका गांधी की रैली और लोकसभा के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई ।उक्त बैठक में प्रमुख रूप से शशिकांत तिवारी,नदीम अहमद,रामेंद्र तोमर, शिव कुमार सिंह ,पवन गुप्ता ,मुकेश मासी, रियाज अहमद,अमन वर्मा ,राजूश्रीवास्तव ,
गुफरान मोहम्मद,असद अली,मनोज कुमार,अमर राठौर ,प्रीति गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment