कपिल शर्मा के शो से हुई नवजोत सिंह सिद्धू की छुट्टी, यह है वजह… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 16 February 2019

कपिल शर्मा के शो से हुई नवजोत सिंह सिद्धू की छुट्टी, यह है वजह…

14 फरवरी को हुए जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने जो बयान दिया था उसे लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब विरोध किया था। लोगों ने सिद्दू को कपिल शर्मा के शो से हटाने की मांग की थी। उनका कहना था कि सिद्धू को शो से हटाओ वरना हम कपिल का शो देशना छोड़ देंगे।

वहीं अब खबर आ रही है कि शो के मेकर्स ने नवजोत सिंह सिद्दू को कपिल शर्मा के शो से हटा दिया है।

बता दें कि सिद्धू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि ‘क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है?’ उन्होंने ये भी कहा ‘ये एक बेहद कायराना हमला था और मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हिंसा को किसी भी तरीके से जायज नहीं ठहराया जा सकता और जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें इसकी सजा मिलनी ही चाहिए।’

सिद्धू के इस बयान पर ट्रोलर्स ने उन्हें जमकर आड़े हाथ लिया। इतना ही नहीं कई लोगों ने यहां तक कहा कि सिद्दू को कपिल शर्मा को कॉमेडी शो से बाहय किया जाना चाहिए। साथ ही ट्रोलर्स का कहना है कि अगर सिद्धू को बाहर नहीं निकाला गया तो हम इस शो को बॉयकॉट करेंगे।

बता दें कि पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों से भरी बस पर हलमा किया गया था। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके अलावा करीब इतने ही जवान घायल हुए हैं। इसके बाद पाक के लिए सिद्धू का प्रेम एक बार चर्चा में आ गया है। इससे पहले भी वे पाक के सेना प्रमुख के साथ गले मिलकर विवादों में आए थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad