मुंबई। महिलाओं पर एक चैट शो के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में टीम इंडिया से बाहर हुए बल्लेबाज लोकेश राहुल की भारतीय टीम में वापसी हो गई है लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज और पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम का चयन किया और उन्होंने जो टीम चुनी है वह विश्व कप के मद्देनजर चुनी गई है। आस्ट्रेलिया का भारत दौरा 24 फरवरी से शुरू होगा।
सीनियर खिलाडिय़ों को कोई विश्राम नहीं दिया गया है और इस सीरीज में विराट कोहली भारत की कप्तानी संभालेंगे जबकि रोहित शर्मा उपकप्तान रहेंगे। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे से विश्राम पाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हुई है। विराट को आस्ट्रेलिया दौरे में आखिरी दो वनडे मैचों और फिर न्यूजीलैंड दौरे से विश्राम दिया गया था। टीम घोषणा से एक दिन पहले रोहित को विश्राम दिए जाने की अटकलें लग रही थीं लेकिन वह दोनों सीरीज में खेलेंगे। चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को एकदिवसीय टीम से बाहर किया है हालांकि वह ट्वंटी-20 टीम का हिस्सा हैं। महेंद्र सिंह धोनी के बैकअप के रुप में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत वनडे टीम में शामिल है। पंत टीम में विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर भी खेल सकते है।
ट्वंटी-20 के लिए : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिहं धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल और मयंक मारकंडे।
वनडे टीम (पहले दो वनडे के लिए) : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाटी रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिहं धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, रिषभ पंत, सिद्धार्थ कौल और लोकेश राहुल।
वनडे टीम (बाकी तीन वनडे के लिए): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाटी रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिहं धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, रिषभ पंत और लोकेश राहुल।

No comments:
Post a Comment