लखनऊ। अलीगंज के बड़ा चांदगंज में रॉयल अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से लिफ्ट के डक्ट में गिरकर युवक गंभीर घायल हो गया। युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। शनिवार देर रात हुए हादसे में घायल युवक की पहचान गोंडा निवासी सुमित सिंह के रूप में की गई है।
सुमित के चीखने की आवाज सुनकर दोस्त नवीन मदद के लिए पहुंचा। उसने व अन्य युवकों ने देखा कि सुमित डक्ट के ग्राउंड फ्लोर पर गिरा हुआ है। नवीन मदद के लिए रस्सी के सहारे नीचे उतरा। लेकिन वजन अधिक होने के कारण उसे ऊपर खींचने में दिक्कत हो रही थीं। इसके बाद अपार्टमेंट के पास पार्क में सो रहे उन्नाव के रहने वाले जितेन्द्र और बाराबंकी निवासी राम प्रसाद ने एलटी मशीन की मदद से डक्ट की दीवार काट कर आधे घंटे बाद घायल युवक को बाहर निकाला। ऐंबुलेंस की मदद से उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दोस्तों ने कयास लगाया है कि हादसे के वक्त सुमित मोबाइल पर बात कर रहा था।

No comments:
Post a Comment