गोरखपुर। पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश में शराब के खिलाप चलाये जा रहे अभियान में मंगलवार को पुलिस को एक और कामयाबी मिली।पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष सहजनवा अपने हमराही के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश जीरो प्वाइंट पर कर रहे थे कि तभी मुखबीर द्वारा सूचना मिली की बंद गाड़ी टाटा 407 में हरियाणा निर्मित शराब खलीलाबाद की तरफ से फोरलेन के रास्ते बिहार ले जाने के जाने के लिए आ रही हैं।
डीआईओएस ने दो परीक्षा केंद्रों पर चार संदिग्ध पकड़े, माधौगंज थाने में दी तहरीर
प्राप्त सूचना पर घेराबंदी कर गाड़ी नंबर आर जे 18 जी ए 7629 को ड्राइवर बलवंत पुत्र राम स्वरूप निवासी इंदिरासर थाना राजगढ़ जिला चुरू राजस्थान तथा अमित पुत्र दयानंद निवासी वलीपाली थाना भिवानी जिला भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से क्रेजी रोमियो ब्रांड की 195 पेटी शराब बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग नव लाख पचहत्तर हजार बतायी जा रही है । सीओ कम्पियरगंज दो दिन पहले चिलवाताल तालाब में थानाध्यक्ष चिलवाताल के सहयोग से कच्ची शराब की मिनी फैक्ट्री को तहस नहस किया था।
No comments:
Post a Comment