गाजियाबाद। सोमवार देरशाम एक वीडियो सोशल साइट पर वायरल हुआ जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय अखिलेश यादव एवं पूर्व रक्षा मंत्री समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय संरक्षक मुलायम सिंह यादव के लिए एक दरोगा द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। इस मामले में सपा कार्यकर्ताओं ने थाने में ज्ञापन सौंपकर दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। समाजवादी पार्टी प्रवक्ता पंडित जीतू शर्मा ने बताया कि सोशल साइट पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यादव को लेकर एक दरोगा अभर्द भाषा का प्रयोग करता नजर आ रहा है। इस मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर दिनेश गुर्जर जिला अध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी गाजियाबाद अजय कुमार ट्रांस हिंडन अध्यक्ष रविंदर यादव मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड अध्यक्ष अनुज नगर महानगर उपाध्यक्ष हाजी चांद को सर महानगर सचिव भाटी जी गुरु जी हरेंद्र पहलवान मुकेश गौतम सचिन यादव सचिन त्यागी सागर सचिन चौहान कमल गुप्ता महेश यादव खोड़ा नगर अध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी दीनानाथ ने देर रात थाना इंदिरापुरम में उस दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर शिकायती पत्र और डीजीपी उत्तर प्रदेश के नाम से ज्ञापन एसएसआई इंदिरापुरम को दिया और ज्ञापन के माध्यम से उस दरोगा को तुरंत
सस्पेंड किए जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि दोषी दरोगा के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो जाए समाजवादी पार्टी के युवा साथी आंदोलन के लिए मजबूर होंगे आगे समाजवादी पार्टी हाईकमान का जो निर्णय होगा उसे हम सब लोग मानेंगे इस विषय पर लखनऊ
समाजवादी पार्टी यूथ कार्यालय पर वह समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष से विचार-विमर्श करने के बाद अगला फैसला लिया जाएगा।
Post Top Ad
Tuesday, 5 February 2019
गाजियाबाद,पूर्व सीएम पर अभ्रद टिप्पणी करने वाले दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment