राष्ट्रपति ने किया अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 24 February 2019

राष्ट्रपति ने किया अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ

लखनऊ। देश के प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में से एक, अपोलो हॉस्पिटल्स ने मेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ मिलकर शहर में अत्यधिक सुविधा प्रदान करने केलिए 330 बेड से लैस अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शुभारम्भ आज किया। भारत के राष्ट्रपति महामहिम राम नाथ कोविंद द्वारा कानपुर रोड स्थित अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया।

एक अनूठी सौगात। राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  ने पुलवामा के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि लखनऊ में कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय चिकित्सा केंद्र है ऐसे में ३०० बेड वाले ये  हॉस्पिटल में राजधानी के लिए एक अनूठी सौगात है। देश चिकित्सा के क्षेत्र में काफी प्रगति कर  रहा है.आज पीएम मोदी जी नीतियों में चिकित्सा क्षेत्र में काफी सराहनीय तरक्की की है।  आयुष्मान योजना के तहत आज गरीबो को काफी लाभ मिला पहले उसे अपने उपचार के लिए अपनी ज़मीन भी बेचनी पद जाती थी मगर आज ऐसा नहीं है।

बेहतर सुविधा प्राप्त करके हॅसते हुए वापस। राज्यपाल नाईक

राज्यपाल राम नाईक ने कहा – अपोलो हॉस्पिटल चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा वैसे तो हॉस्पिटल किसी को न जाना पड़े लेकिन यदि किसी कारणवश कोई चला जाये तो वह  बेहतर सुविधा प्राप्त करके हॅसते हुए वापस जाये। राम नाइक  ने कहा कि गरीबो के उपचार के लिए सरकार की आयुष्मान योजना से अपोलो हॉस्पिटल भी जुड़ने के लिए विचार करें ताकि गरीबों को बेहतर इलाज मिल सकें।

आपातकालीन सुविधा उपलब्ध

अपोलो मेडिक्स 330 बेड का हाॅस्पिटल है जिसमें 110 क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए हैं। अस्पताल में विश्व स्तरीय उपकरणों में एकीकृत व भविष्य के लिये तैयार प्रौद्योगिकियों का एक संयोजन है जैसे एमआरआई, पेट -स्कैन, ट्रू-बीम लिनैक, 384 स्लाइस सीटी स्कैन, कार्डियक, न्यूरो कैथ लैब और आपातकालीन सुविधा उपलब्ध हैे। यहां मरीजों के लिए सभी सुपर स्पेशिएलिटी सुविधाएं जैसे चेस्ट मेडिसिन, यूरोलॉजी, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गायनिक, कार्डियक चिकित्सा , कैंसर चिकित्सा, ऑर्थोपेडिक्स, गैस्ट्रोसाइंस, किडनी व अन्य सभी संबद्ध विशेषताओं के साथ महत्वपूर्ण चिकित्सा 24’7 घंटे उपलब्ध रहेंगी।

यह रहें उपस्थित

इस उपलक्ष में गृह मंत्री राजनाथ सिंह,कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री,रीता बहुगुणा जोशी, राज्यपाल राम नाईक व उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर अपोलो ग्रुप के फाउंडर चेयरमेन डॉ.प्रताप सी रेड्डी और अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के संस्थापक और सह-अध्यक्ष डॉ. सुशील गट्टानी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad