हरदोई। चुनाव होने से पहले सभी अधिकारियों का तबादला होना एक कानूनी प्रक्रिया है चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा पुराने अधिकारियों को इधर से उधर किया जाता है ताकि चुनाव निष्पक्ष हो सके मगर हरदोई में इंजन तो बदल जाता है मगर उसके डिब्बे वही पुराने खस्ताहाल रहते हैं ऐसा ही कुछ पुलिस विभाग में बीते दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसपी आलोक प्रियदर्शी द्वारा थानाध्यक्ष समेत कई इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए थे, लेकिन इसके बाद जैसे ही नए थानेदारों ने थानों का चार्ज लिया, तो यहां पहले से जमे बैठे सिपाहियों की बल्ले बल्ले हो गई । सालो से एक ही थाने में जामे सिपाहियों ने अपनी सेटिंग क्षेत्रीय माफियाओं से बना रखी है जो नए थानेदार के आते ही पुराने माफियाओं ने अपने अपने सिस्टम बैठाने की गति तेज कर दी है। ताकि उनके अवैध कारोबार एक बार फिर चल पड़े।
योगी सरकार बनते ही नया फार्मूला तैयार हुआ था कि 3 वर्ष से ज्यादा एक ही स्थान पर डटे अधिकारियों का तबादला किया जाएगा मगर हरदोई जिले में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ इस्पेक्टर और कोतवाल तो हर महीने बदलते रहें मगर सालों से एक ही कोतवाली और थानों में डटे सिपाही (भीम की तरह पांव जमाए) हुए हैं जो कि क्षेत्रीय माफियाओं से अपनी सेटिंग बनाकर उनका धंधा चलवा रहे हैं
Post Top Ad
Tuesday, 19 February 2019
हरदोई- थानेदार के बदलते ही सिपाहियों की बल्ले-बल्ले
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment