जनस्वास्थ्य रक्षक बहाली प्रकरण में प्रगति के संकेत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 6 February 2019

जनस्वास्थ्य रक्षक बहाली प्रकरण में प्रगति के संकेत

वर्तमान योगी सरकार से सभी जनस्वास्थ्य रक्षकों को पूरी आशा : रामशरण झा

लखनऊ। हजारों जनस्वास्थ्य रक्षकों के साथ लखनऊ में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाले आॅल इण्डिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के लिए बुधवार का दिन शुभ संकेत लेकर आया । चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मुख्य सचिव प्रशांत त्रिवेदी से सार्थक मुलाकात के बाद ईको गार्डन पर चल रहा जनस्वास्थ्य रक्षकों का धरना समाप्त कर दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश सचिव चरण सिंह यादव ने बताया कि विकास भवन में हुई इस वार्ता में शासन ने पूरे बहाली प्रकरण की उच्चस्तरीय समीक्षा स्वीकार की है तथा राज्य सरकार के पास मौजूद वित्तीय संसाधनों की स्थिति देखते हुए जनस्वास्थ्य रक्षकों की बहाली सुनिश्चित किये जाने पर शासन स्तर के प्रयासों को चालू किये जाने की बात कही है।

किसान यूनियन की मौजूदगी से, आंदोलन का फल़क बड़ा

मुख्य सचिव से मिलने पहुँचे प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष धनीराम सैनी, मनोज कुमार,राजेश शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार ने कहा कि लखनऊ के ईको गार्डन में आयोजित इस प्रदर्शन के मंच पर उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ तथा भारतीय किसान यूनियन की मौजूदगी से अब इस आंदोलन का फल़क बहुत बड़ा हो गया है और अब इस आंदोलन के भविष्य से भारत के करोड़ो ग्रामीण किसानों और मजदूरों के परिवारों की आशाएं जुड़ गई हैं। प्रदेश अध्यक्ष रामशरण झा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार से सभी जनस्वास्थ्य रक्षकों को पूरी आशा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad