अपने बच्चों से सेक्स को लेकर इस तरह करें खुल कर बात, नहीं होगी कोई दिक्कत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 7 February 2019

अपने बच्चों से सेक्स को लेकर इस तरह करें खुल कर बात, नहीं होगी कोई दिक्कत

हमारे देश में जहां सेक्स के बारे में वयस्क लोग खुलकर बात नहीं करते, ऐसे में बच्चों से पॉर्नोग्रफी के बारे में बात करना काफी मुश्किल हो जाता है। शुरुआत में इस बारे में बात करना काफी अटपटा लग सकता है लेकिन आज के समय में पैरंट्स को बच्चों से इस बारे में खुलकर बात करना बेहद जरूरी है क्योंकि आज बच्चे डिजिटल प्लैटफॉर्म पर ऐक्टिव हैं। वे जो देखना चाहें आसानी से देख सकते हैं।

आप भले ही बच्चों से सख्ती से पेश आएं लेकिन फिर भी वे हर हाल में स्मार्ट गैजेट्स को इस्तेमाल करने का समय निकाल ही लेते हैं। बच्चे न भटकें इसलिए आपको बच्चों को इंटरनेट के सही और खराब यूज के बीच का फर्क जरूर समाझाना चाहिए। स्टडीज की मानें तो लड़का हो या लड़की ज्यादातर बच्चे 11-14 साल की उम्र के बीच ही पहली बार पॉर्न देखते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि ऐसे में बच्चों की कैसे मदद करें और उनसे कैसे डील करें।

बच्चे को शांत दिमाग से समझाएं
अगर आपका बच्चा पॉर्न देख रहा है तो सबसे पहले इस बात को लेकर पैनिक न हों। शांत दिमाग से बच्चे से डील करें, उसे समझाएं कि यह असली नहीं है , ये एक अनरियल वर्ल्ड है। अगर आपका बच्चा सेक्स के बारे में जानकारी चाहता है तो उसे बताएं कि पॉर्न देखकर सेक्स के बारे में जानकारी इकट्ठा करना सही तरीका नहीं है।

बच्चे के लिए हमेशा उपलब्ध रहें

कई मामलों में बच्चे डिजिटल प्लैटफॉर्म पर गलती से पॉर्न साइट पर पहुंच जाते हैं या उनके दोस्त या सीनियर्स उन्हें इसके बारे में बताते हैं। अगर आप अपने बच्चे से इस बारे में बात करने में काफी असहज महसूस करती हैं तो कम से कम उनके सवालों और कन्फ्यूजन का जवाब देने के लिए हमेशा उपलब्ध रहें। बच्चे इस बारे में जिज्ञासु रहते हैं इसलिए उन्हें सवाल करने से न रोकें।

सख्ती से न पेश आएं
एक्सपर्ट्स के अनुसार पैरंट्स बच्चे पॉर्न न देख पाएं इसलिए इंटरनेट ब्लॉक करवा देते हैं और भी कई तरह के सख्त कदम उठाते हैं। इस बात को लेकर बच्चे को न फटकारें। उन्हें समझाएं कि पॉर्न उनपर कैसे गलत असर डालेगा और फ्रेंडली सुझाव दें।

गलत फैसला न लें

अगर आपका बच्चा पॉर्न देख रहा है तो उसे लेकर किसी नतीजे पर न पहुंचे और ये जानने की कोशिश करें कि आपके बच्चे न कैसे पॉर्न देखना शुरू किया। इस बारे में बात करें। प्यार से समझाएं , इसके खराब प्रभाव के बारे में बताएं। गुस्से से न पेश आएं और बच्चे को लेकर गुस्से में कोई गलत फैसला न लें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad