हरदोई। जहरीली शराब को लेकर शहर में पुलिस अधीक्षक द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी से घबराकर शराब माफिया ने लाखों रुपए की एक्सपायरी बियर को गड्ढों के हवाले कर दिया सवाल ये है कि एक साथ लाखों रुपए की एक्सपायर बियर कहां से आई अगर सहारनपुर में जहरीली शराब से मौत ना होती तो शराब माफिया हरदोई निवासियों को यही एक्सपायरी बियर बेच देते और नशे के आदि इसे बिना देखे पी जाते। शहर के बेलाताली रोड स्थित शराब की दुकानों से ये एक्सपायर बियर निकालकर पास बने गड्ढों में फेंका गया यह शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है
Post Top Ad
Monday, 11 February 2019
हरदोई- होशियार-: कही जहरीली शराब ले न ले आपकी जान..?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment