जौनपुर: स्कूल वैन से भिड़ी कार,एक छात्र की मौत,आधा दर्जन से ज्यादा घायल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 22 February 2019

जौनपुर: स्कूल वैन से भिड़ी कार,एक छात्र की मौत,आधा दर्जन से ज्यादा घायल

कार चालक पुलिस हिरासत में, मुकदमा दर्ज

बदलापुर – थाना क्षेत्र के बदलापुर-शाहगंज मार्ग पर घनश्यामपुर के समीप शुक्रवार की दोपहर स्कूली मैजिक और कार की हुई जोरदार टक्कर में एक मासूम छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी और आधा दर्जन बच्चे रुप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों की हालत को नाजुक देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरो ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बदलापुर-शाहगंज मार्ग पर समरथी राजाराम विकलांग एवं बालिका शिक्षण संस्थान कुशहा विद्यालय की टाटा मैजिक गाड़ी यूपी 62 ए टी 7905 में दर्जन भर से ज़्यादा बच्चों को लेकर जैसे ही सड़क पर आई वैसे ही शाहगंज की तरफ से बदलापुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार इंडिगो कार डब्लू बी 06 ई 4192 से भीषण टक्कर हो गयी। एकाएक घटना घटते ही मौके पर चीख पुकार मच गयी।स्थानीय लोग तत्काल राहत व बचाव कार्य में लग गए।सूचना पर एक घंटे देरी से पहुची खुटहन पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पुलिस की लापरवाही व घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को मिलते ही हड़कम्प मच गया।आनन फानन में बदलापुर ,सिंगरामऊ,महराजगंज की थाने की फोर्स के साथ सीओ बदलापुर,ज्वाइंट मजिस्ट्रट सत्यप्रकाश सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच कर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। इस दुर्घटना में कक्षा चार के छात्र अंशु गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता निवासी रामनगर पिलकिछा थाना खुटहन की दर्दनाक मौत हो गयी। घायलो में आदर्श सात वर्ष पुत्र ओमप्रकाश रामनगर,महेश्वर दस वर्ष पुत्र रविन्द्र कम्मरपुर, श्रेया बारह वर्ष पुत्री जितेंद्र तिवारी,कृति आठ वर्ष पुत्री जितेंद्र तिवारी कृष्णापुर,आकृति सात वर्ष पुत्री राम कृष्ण निवासी कम्मरपुर,सृष्टि गुप्ता , शिवांगी,आरुषि ,दीपक व चालक मनोज पुत्र रामबरन पॉल निवासी बड़ेरी थाना बदलापुर घायल हो गये। जिसमे चालक मनोज पाल व छात्र दीपक शिवांगी की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने कार चालक रिषभ जायसवाल को हिरासत में ले मुकदमा दर्ज कर क्षतिग्रस्त दोनो वाहनों को कब्जे में लेकर जॉच पड़ताल में जुटी रही।

Posted by: sp.verma//9452768586

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad