पुलवामा आत्मघाती हमले से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 17 February 2019

पुलवामा आत्मघाती हमले से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश

बछरावां रायबरेली (तरुण मित्र ) – आज बछरावां में मुस्लिम समुदाय द्वारा सब्जी मंडी से निकल कर मेन चौराहे होते हुए सैयद शाह बाबा पर समाप्त होने वाली पुलवामा के आतंकवादी हमले के विरोध में जन आक्रोश रैली निकालकर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका गया | इस प्रदर्शन और रैली का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के महासचिव एवं सभासद शकील मंसूरी शाहब ने प्रदर्शन किया | प्रदर्शन में मदरसा मिस्बाह उल उलूम के सदर मुदर्रिस और मस्जिद के पेश इमाम जनाब हाफिज शकील मंसूरी साहब, मदरसा इस्लामिया के मुदर्रिस और जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज राशिद अशर्फी साहब मदरसा रहमानिया के सदर मुदर्रिस हाफिज मुस्तफा रजा साहब समाजसेवी निजामुद्दीन मंसूरी शाहब हाजी इस्माइल साहब शादाब भाई हसीब कुरेशी सगीर कुरैशी आदिल मंसूरी रिजवान रायनी शानू नेता सरताज मंसूरी शकील कुरेशी मोहम्मद इरफान तबरेज मंसूरी मुशीर अहमद मंसूरी नफीस रायनी मोहम्मद आमिर मंसूरी मोहम्मद अयूब मंसूरी अनस मंसूरी नदीम नदीम मोबाइल वाले इमरान रायनी रिजवान रायनी तुषार मंसूरी रोशन अली सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग बछरावां के इस जन आक्रोश रैली में शामिल हुए |

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad