अशोक सिंह विद्रोही / कर्मवीर त्रिपाठी
सीआरपीएफ के 42 जवानों की शहादत से राजधानी की सड़कों पर शुक्रवार को गाड़ियों के शोरगुल से कहीं ज्यादा गम और गुस्से का जनसैलाब दिखा। शहर के आम-ओ- खास ने सीआरपीएफ के 42 जवानों पर हुए आत्मघाती हमले को लेकर पाकिस्तान से आर-पार की लड़ाई करने की आवाज बुलंद की। जाति-धर्म से परे जाकर विभिन्न पेशो तथा संगठनों से जुड़े सैकड़ों लखनवी जनता ने अपने-अपने अंदाज में जहां एक तरफ शहीदों को श्रद्धांजलि दी तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान तथा उससे जुड़े आतंकवाद के विरोध का पुतला दहन पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारों के जरिए प्रदर्शित किया। शहीद 42 जवानों में से सर्वाधिक 12 जवान यूपी से ही हैं।
सीआरपीएफ जवानों के कानवाई पर हमले तथा 42 जवानों की शहादत के बाद राजधानी की सड़कों पर व्यापारी, वकील, पत्रकार से लेकर विभिन्न संगठनों समेत हर वर्ग और मजहब के लोगों ने आतंकवाद तथा पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
सूबे के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में अपने मातहतों तथा कर्मचारियों के साथ 2 मिनट का मौन रखा । डीजीपी ने पुलवामा हमले के बाद प्रदेश के सभी पुलिस जवानों, बटालियन सहित थानो पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का आदेश दिया था। राजधानी में हजरतगंज, महानगर समेत सभी थानों में भी सुबह 2 मिनट मौन के जरिए यूपी की खाकी ने शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
जवानों पर हुए आत्मघाती हमले को लेकर सपा-बसपा, राष्ट्रीय लोक दल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया, कांग्रेस सहित विभिन्न दलों ने भी पाकिस्तान मुर्दाबाद के तख्तियों और पुतला दहन के जरिए पाकिस्तान को सबक सिखाने की अपील भारत सरकार से की।
पूर्व वरिष्ठ आईएएस तथा गोमती एक्शन परिवार के अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने सीआरपीएफ के शहीद 42 जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारी जनों को दुख की इस घड़ी में ईश्वर से शक्ति देने की प्रार्थना की। मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली तथा मनकामेश्वर मंदिर की महन्थ देव्यागिरी ने भी सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की अपील करते हुए शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीद जवानों के परिवार के साथ उनका संगठन साथ खड़ा है।
पुलवामा में आतंकी हमले से आहत बहुजन उत्थान पार्टी (जी) के प्रभारी अनुरोध कुमार श्रीवास्तव ने आगामी आम चुनाव में इलेक्शन न लड़ने का एलान करते हुए एंटी पाकिस्तान के लिए प्रदेश में माहौल बनाने की बात कही। हजरतगंज के जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट फेडरेशन के बैनर तले पत्रकारों ने संस्था के अध्यक्ष शिवशरण सिंह तथा महामंत्री के विशेस्वर राव के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह वीरू ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही। वीरू ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के पुतले का सैकड़ों युवाओं के साथ दहन करते हुए पाकिस्तान तथा आतंकवादियों के विरोध में नारे भी लगाए। राजधानी में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, युवा व्यापार मंडल ,लखनऊ बार के सभी संगठनों समेत छात्रों, डॉक्टरों ने भी शहीद जवानों को पाकिस्तान के विरोध प्रदर्शन तथा पुतला दहन के जरिए श्रद्धांजलि दी।
राजधानी के गांधी प्रतिमा तथा हजरतगंज में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने कैंडल मार्च कर शहीद जवानों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भारतीय नागरिक परिषद की महामंत्री रीना त्रिपाठी ने अपने समर्थकों के साथ जीपीओ पर पाकिस्तान का पुतला फूंका तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। जीपीओ पर ही अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के अनुराग सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह ,संजय सिंह ने पहुंचकर पाकिस्तान का झंडा जलाया। देश में आतंकवादी हमलों को लेकर जनता में बढता गुस्सा सियासत से सड़क तक पहुंच चुका है।

No comments:
Post a Comment