आज से बंद हो रही है FACEBOOK की ये ऐप… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 24 February 2019

आज से बंद हो रही है FACEBOOK की ये ऐप…

फेसबुक की फोटो-शेयरिंग ऐप ‘Moments’आज से बंद हो जाएगी। इस बात की पुष्टि करते हुए फेसबुक ने कहा है कि इस ऐप के पास पर्याप्त यूजर्स नहीं होने की वजह से इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। यह ऐप 25 फरवरी को बंद कर दिया जाएगा।

इस बारे में डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट मैनेजमेंट रुषभ दोशी ने कहा है कि हम मोमेंट्स ऐप के लिए सपोर्ट बंद करने जा रहे हैं, जिसे हमने लोगों के लिए अपनी फोटोज को सेव करने के लिए लॉन्च किया था। उन्होंने कहा कि ‘हमें पता है कि यूज़र्स जो फोटोज शेयर करते हैं, वे उनके लिए बहुत अहमियत रखती हैं, इसलिए हम फेसबुक ऐप में ‘Memories’ सेव करना जारी रखेंगेन

बता दें कि साल 2015 में फेसबुक ने Moments ऐप लॉन्च की थी। मोबाइल ऐनालिटिक्स फर्म सेंसर टावर के मुताबिक, लॉन्च होने के बाद इस ऐप को 8.7 करोड़ iOS और ऐंड्रॉयड यूज़र्स ने डाउनलोड किया था। इसके बाद जून 2016 में इस ऐप के 1.07 करोड़ डाउनलोड्स थे, लेकिन पिछले साल दिसंबर में यह घटकर करीब 150,000 ही रह गए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad