नई दिल्ली। अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने जा रहे है तो फ्लिपकार्ट आपको कई फ़ोन्स पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बोनान्जा सेल शुरु हो चुकी है। यह सेल 23 फरवरी तक चलेगी। इस सेल में कई स्मार्टफोन पर डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल में Samsung, Realme, Vivo, Redmi, Poco, Motorola और Asus आदि फोन पर डिस्काउंट मिल रहा हैं। इसके अलावा कंपनी एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 फीसदी डिस्काउंट भी दे रही है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
इस सेल में Realme 2 Pro के 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद इस फोन को 12,990 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही, 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 2,000 रुपये के डिस्काउंट पर 14,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
इस सेल में Redmi Note 6 Pro स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट इस सेल में 12,990 रुपए में मिल रहा है। वहीं, 6 जीबी रैम वेरिएंट पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 14,999 रुपये होगी। इस सेल में Realme C1 का 2 जीबी रैम वेरिएंट 6,999 रुपए में मिल रहा है।
इस सेल में Samsung Galaxy S8 का 64GB वेरियंट पर 19,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद यह फोन 30,990 रुपये में उपलब्ध है। इस सेल में Poco F1 पर डिस्काउंट मिल रहा हैं। वहीं इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सेल में 17,999 रुपए है। और 6 जीबी रैम, वेरिएंट 20,999 रुपए में मिल रहा है।

No comments:
Post a Comment