पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश देशभर में गम, गुस्सा, और गर्व का माहौल है। भारतीय सेना ने भी इस हमले का बदला लेने की ठान ली है। जिसके चलते सेना ने जम्मू- कश्मीर में सर्च आपरेशन शुरु कर दिया है। जिसमें सेना के हाथ बड़ी कामयाबी लगी। सेना ने अपना पहला बदला लेते हुए पुलवामा के मास्टरमाइंड कामरान उर्फ गाजी राशिद को 2 आतंकियों के साथ ढ़ेर कर दिया है। हालांकि इस मुठभेड़ में 1 मेजर समेत सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे।
इसके बाद सेना ने प्रेस कॉफ्रेंस करके आतंकियों को कड़ी चुनौता दे दी है। साथ ही सेना ने कहा कि पुलवामा हमले को पाकिस्तान की सेना ऑपरेट कर रही है। कश्मीर में सर्च आपरेशन करते वक्त मारा गया आतंकी कामरान ही पुलवामा हमले का मास्टर माइंड है। कामरान को आईएसआई से निर्देश मिल रहे थे।
इसके साथ ही सेना ने धमकी भरे लिहाज में कहा कि कश्मीर में कितने गाजी आए और चल गए। जैश-ए- मौहम्मद पाक आर्मी का ही बच्चा है। इसके साथ ही सेना ने चेतावनी देते हुए कहा कि कश्मीर में जो भी बंदूक उठाएगा वो मारा जाएगा। मां अपने बच्चों को सही रास्ते पर चलने की नसीहत दे। इसके साथ ही कहा कि आतंकी सरेंडर कर दें वहीं उनके लिए बेहतर विकल्प है।
सेना ने पाक को भी सीधे तौर पर आड़े हाथ ले लिया और कहा कि पाकिस्तान ने जैश के जरिए पुलवामा में आतंकी हमला करवाया है। इसके साथ ही सेना ने कश्मीर के लोगों से भी अपील की है कि वे मुठभेड़ के इलाकों से दूर रहें। हम नहीं चाहते की कोई निर्दोश या आम नागरिक मारा जाए।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी दोपहर जवानों पर सबसे बड़ा आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए। जानकारी के मुताबिक 2500 जवानों का काफीला पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग से गुजर रहा था। इस बीच विस्फोटक से लदी कार बस में आ घुसी जिसमें 40 जवान शहीद हो गए। इसके साथ ही इस हमले में कई भारतीय जवान घायल भी हो गए।

No comments:
Post a Comment