एक काॅल पर खाते में 10 लाख रूपये आने का आफर, लेकर गया एक लाख | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 30 March 2019

एक काॅल पर खाते में 10 लाख रूपये आने का आफर, लेकर गया एक लाख

मथुरा। नोट बंदी के दौरान पैसे वालों ने ऐसे लोगों के खातों में पैसे जमा करा दिये जिनसे उनका थोडा बहुत भी परिचय था। लोगों को ऐसी ललक लगी कि अभी तक छूटी नहीं है। ऐसी ही एक काॅल पर खाते में 10 लाख रूपये आने का आफर मिला तो मन ललचा गया। एक लाख रूपये खाते में डाल दिये। इसके बाद जो हुआ वह बेहद चैंकाने वाला है।
थाना गोविंदनगर प्रभारी निरीक्षक सधुवन राम गौतम ने बताया कि श्याम सुन्दर पुत्र सत्य नारायण निवासी गोवर्धन रोड गंगा नगर मथुरा के फोन पर 9027047037 से काल आयी कहा कि हमारी एक कम्पनी है जिसमें हम काफी लोग कार्यरत हैं। हमारी कम्पनी के पास काफी पैसा है। कम्पनी इन्कम टैक्स से बचना चाहती है और हम आपके खाते में दस लाख रुपये डाल देंगे लेकिन इससे पहले बतौर गारन्टी आपको एक लाख रुपये देना होगा और काम होने के बाद आपके खाते में दस लाख रुपये डाल देंगे।
पीड़ित ने एक लाख रुपये गोकुल रेस्टोरेंट पर जालसाजों को दिये तथा वादी को विश्वास दिया कि आज शाम तुम्हारे खाते में दस लाख रुपये आ जाएंगे। जब वादी के खाते में शाम तक रुपये नहीं आये तो वादी ने अभियुक्तांे से फोन पर संपर्क करना चाहा तो मोबाइल स्विच आफ आया तथा वादी ने कुछ समय बाद थाने पर आके प्रभारी निरीक्षक गोविन्दनगर को घटना से अवगत कराया तथा प्रार्थना पत्र दिया, थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। पुलिस को सूचना मिली कि होटल क्लार्क इन, निकट बिरला मंदिर के पास जनता के साथ धोखाधड़ी करके धनार्जित करने वाला गैंग जो हरिद्वार, हरियाणा व दिल्ली के निवासी हैं, तथा अन्य किसी व्यक्ति से भी धोखाधड़ी कर धन अर्जित करने की फिराक में हैं यदि जल्दी की जाये तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर मैं प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स षनिवार को सुबह करीब साढे छह बजे दबिश दी। आठ व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों का नाम पता पूछते हुए उनके पास से वादी श्याम सुन्दर पुत्र सत्य नारायण निवासी गोवर्धन रोड गंगा नगर मथुरा से गुरूवार को फोन कर इन्कम टैक्स से बचने के नाम पर वादी से एक लाख (एक लाख रूपये) की ठगी गयी थी। गिरफ्तार अभियुक्तांे के कब्जे से दो लाख रुपये बरामद किये गये।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad