रेलवे ग्रुप डी की 1 लाख भर्ती का नोटिफिकेशन जारी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 11 March 2019

रेलवे ग्रुप डी की 1 लाख भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली। रेलवे ग्रुप डी की नई 1 लाख भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इस बार ग्रुप डी की 1,03,769 की भर्तियां निकली हैं। आज शाम 5 बजे से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। पिछले साल जहां 63 हजार भर्तियां निकली थीं, वहीं इस साल 1 लाख से ज्यादा भर्तियां निकली हैं। इस बार आरआरबी (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) नहीं आरआरसी (रेलवे रिक्रूटमेंट सेल) ने रेलवे ग्रुप डी की भर्तियां निकाली है। आरआरसी के नये नोटिस यह कन्फर्म हो गया है कि RRC Group D recruitment 2019 के लिए आवेदन आज (12 मार्च) यानी शाम 5 बजे से कर सकेंगे। उधर, RRB Group D Result घोषित होने के बाद RRB Group D PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) के एडमिट कार्ड भी जारी हो गए हैं।

लेवल – 1 के तहत ट्रैक मेंटेनर ग्रेड – IV, रेलवे के विभिन्न टेक्निकल डिपार्टमेंट्स (इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल व एस एंड टी विभाग) में हेल्पर व असिस्टेंट, प्वाइंट्समैन पदों पर नियुक्ति होगी। लेकिन इस बार आरआरबी नहीं आरआरसी का नोटिफिकेशन ( RRC – 01/2019) जारी होगा। रेलवे में ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए रेल मंत्रालय ने आरआरसी (रेलवे रिक्रूटमेंट सेल) का गठन किया था।

इन भर्तियों में जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा। आयु की गणना 01 जुलाई, 2019 से की जाएगी। योग्यता व आयु की विस्तृत जानकारी पूरा नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी। वेतन एवं भत्ते 7th CPC Pay Matrix के मुताबिक ही मिलेंगे।

इस बार नीचे दी गई वेबसाइट्स से करना होगा ग्रुप डी उम्मीदवारों को आवेदन

Central Railway: www.rrcer.com

North Western Railway: https://ift.tt/1jdj0ac

Eastern Railway: www.rrcer.com

Southern Railway: www.rrcmas.in

East Central Railway: www.rrcecr.gov.in

South Central Railway: https://ift.tt/JXzqnY

East Coast Railway: www.rrcecor.org

South Eastern Railway: https://ift.tt/1aCx89y

Northern Railway: www.rrcnr.org

South East Central Railway: https://ift.tt/1IUscvs

North Central Railway: www.rrcald.org

South Western Railway: www.rrchubli.in

North Eastern Railway: https://ift.tt/1fXWQYq

Western Railway: www.rrc-wr.com

Northeast Frontier Railway: https://ift.tt/1r54m4x

West Central Railway: https://ift.tt/1lf8uOc

वर्ष 2019 की नई रेलवे भर्तियां

RRB Ministerial Recruitment: रेलवे में निकली और 1665 पदों पर भर्तियां
RRB NTPC 2019: रेलवे में 35277 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, 10 खास बातें
RRB Recruitment 2019: रेलवे मेडिकल स्टाफ के लिए 1937 पदों पर वैकेंसी
आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि अगर फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा में आप बैठते हैं तो 400 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे। एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी, अल्पसंख्यक व आर्थिक रूप से पिछले वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। हालांकि अगर फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा में आप बैठते हैं तो पूरे 250 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad