- कृष्णानगर व पारा थाना क्षेत्र में टुकड़ों में मिले महिला के शव का मामला
लखनऊ। राजधानी के कृष्णानगर व पारा थाना क्षेत्र में टुकड़ों में मिले महिला की शिनाख्त के लिए एसएसपी लखनऊ ने जनता के लोगों से की अपील की है। हालांकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दुराचार की बात से इंकार किया है। पुलिस आस-पास के जनपदों के थानों से भी शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में संदिग्ध व्यक्ति की फोटो साफ ना होने की कारण उसकी पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल हत्यारे की तलाश में जुटी है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जनता से महिला की शिनाख्त कराने की अपील की है। पहचानकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। बताते चलें कि 23 मार्च को कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित डा.राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के सामने रोड के किनारे सुबह करीब 8 बजे एक लाल रंग के बैग में एक महिला का कटा हुआ सिर, दोनों पैर व दोनों हांथ बरामद हुए थे। वहीं दूसरे दिन महिला का धड़ एक बोरी में जिसे लाल व काले रंग की दरी में लपेटकर फेका हुआ थाना क्षेत्र पारा में कांशीराम आवास के पास मिला । महिला के हाथ में अंगूठी व टैटू बना था। पुलिस ने महिला की पहचान व सूचना देने वाले व्यक्ति को 25 हजार का नकद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की है। एसएसपी ने बताया कि सीओ क्राइम 9454401186, सीओ कृष्णानगर 9454401490 व प्रभारी सर्विलान्स 9454403877 के मोबाइल नम्बर पर किसी भी समय कोई भी सूचना दे सकता है।
No comments:
Post a Comment