मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 26 लाख का गांजा बरामद | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 12 March 2019

मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 26 लाख का गांजा बरामद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद थाना क्षेत्र से पंजाब के निवासी मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से करीब 26 लाख मूल्य का 250 ग्राम गांजा,एक ट्रक व नकदी बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी पर मादक द्रव्य अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि अंतरर्राज्यीय तस्कर गिरोह भूटान से असम के रास्ते मादक पदार्थ लाकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बेचता है। गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिये मुखबिरों को सक्रिय किया गया था। इसी दौरान सोमवार को एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि असम के तिनसुखिया जिले से ट्रक में गांजे की खेप आ रही है। इस सूचना पर संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद थाना क्षेत्र के सैनिक ढाबा के पास खड़े एक ट्रक पर छापा मारा गया। छापे में ट्रक के चालक कुलदीप सिंह  पुत्र हरभजन सिंह  निवासी कोहड़का जिला तरनतारन पंजाब के पास से गांजा बरामद किया गया। एसटीएफ के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बरामद गांजा उसने असम में करीम से खरीदा था और इसे आजमगढ़ जिले के निवासी पप्पू पंडित को खलीलाबाद में ही देना था। आरोपित ने बताया कि मादक पदार्थ की हर खेप को पहुंचाने के एवज में उसे 20 से 25 हजार रुपये मिलते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad