दो पुलिसकर्मी का बदला – 48 घंटे में तीन अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 15 March 2019

दो पुलिसकर्मी का बदला – 48 घंटे में तीन अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

एके 47 -दो, पिस्टल-1 और कारतूस बरामद ,गिरोह के अन्य के खिलाफ सघन छापेमारी

>> कुख्यात मनीष गैंग ने मचा रखा था दहशत का आलम

>> एसटीएफ और जिला पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

पटना ( अ सं ) । बिहार पुलिस का इकबाल फिर एक बार बुलंद हो गयी हैं । एसटीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में मनीष गैंग की तीन अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया हैं । पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार एके 47 -2 और पिस्टल-1 एवं भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया हैं । पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों ने पुलिस कामयाबी पर शामिल पुलिसकर्मयों को बधाई दिया हैं ।
        बीते दो दिन पूर्व वैशाली में होमगार्ड के दो जवानों की हत्या ,अपपने कर दिया था, इसके बाद यह आवाज उठने लगा था की अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। 48 घंटे भी नही बीता था की बिहार पुलिस के एसटीएफ और वैशाली जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये महनार के बलालपुर दियारा में मनीष गिरोह के अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी शुरू किया ।अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दिया ।एसटीएफ और जिला पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग किया जिसमें मनीष गिरोह के तीन अपराधी घटना स्थल पर ही मारे गये ।
      मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर से दो एके -47 ,पिस्टल-1 और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया हैं । आईजी अभियान सुनील मान सिंह खोपड़े और जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां ने मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मी को बधाई दिया हैं  । दोनों अधिकारियों ने कहां की अभी और सघन अभियान चलाया जा रहा हैं ,ऐसा अनुमान है की कई और अपराधी गिरफ्तार होंगे ।आईजी नैय्यर हसनैन खां ने कहां की दो पुलिसकर्मी की हत्या में मनीष गैंग के होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता । सारे बिंदु पर जांच की जा रही हैं ।  पुलिस मुख्यालय ,एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहां की अपराधियों की नही चलने वाली ,कानून का राज है और स्थापित रहेगा ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad