लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोक सभा निर्वाचन 2019 सम्पन्न कराने व आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये थे। इसी क्रम में प्रदेश के समस्त जनपदों में गठित पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए 15 दिनों के अन्द करोड़ों रूपयों की नकदी समेत सोने,चांदी व हीरे के जेवरात जब्त किये हैं।
आईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के क्रम में स्टैन्डर्ड आॅपरेशन प्रोसीजर (एसओपी) के परिप्रेक्ष्य में 10 मार्च से 25 मार्च तक प्रदेश के जनपदों में गठित पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए 7 करोड़ , 2 लाख 84 हजार 236 रूपये की नकदी , 95.83153 किलो सोना, जिसकी कीमत 30 करोड़ ,1 लाख 88 हजार 185 रूपये , 157.333 किलो चांदी जिसका मूल्य 63 लाख 61 हजार 920 रूपये व 166.46 कैरेट हीरा जिसकी कीमत करीब 7 लाख 89 हजार 295 रूपये को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि उक्त बरामद धनराशि व अन्य सामग्री के सम्बन्ध में चुनाव आयोग द्वारा निर्गत की गयी स्टैन्डर्ड आॅपरेशन प्रोसीजर के तहत इनकम टैक्स विभाग एवं अन्य सम्बन्धित को सूचना देते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment