जम्मू- कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एयर इंडिया के खास निर्देश की घोषणा के बाद सरकार पर निशाना साधा है। एयर इंडिया के चालक दल के सदस्यों को हर उड़ान की घोषणा करने के बाद जय हिंद बोलने के निर्देश पर मुफ्ती ने ट्वीट किया है।
मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, मैं थोड़ी सरप्राइज हूं, आम चुनाव सिर पर हैं, ऐसे में सरकार ने देशभक्ति के जोश में आसमान को भी नहीं बख्शा। बता दें कि एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों को एक नया आदेश दिया है। कंपनी ने कहा है कि चालक दल के सदस्यों को हर उड़ान की घोषणा करने के बाद पूरे जोश के साथ जय हिंद बोलना होगा।
सोमवार को एयर इंडिया के ऑपरेशंस निदेशक अमिताभ सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि विमान के चालक दल के सभी सदस्यों को हर उड़ान की घोषणा के अंत में थोड़े से अंतराल के बाद और जोश के साथ जय हिंद बोलना होगा।
एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान मई 2016 में भी पायलटों को ऐसे ही निर्देश दिए थे। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा फरमान देश के रूख के साथ कर्मचारियों के लिए रिमाइंडर है।

No comments:
Post a Comment