अपनी चमड़ी-अपनी दमड़ी के दम पर भाजपा ने चुनाव लड़ने का किया दावा
कानपुर। इस बार का लोकसभा चुनाव, भाजपा अपनी अपनी चमड़ी और अपनी दमड़ी से लड़ेगी। यह बात केंद्रीय मंत्री और प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों से कही। इस दौरान उन्होने पार्टी के सांसदों और विधायकों से उनके एक माह का वेतन और भत्ते की धनराशि भी ली। वहीं, सांसद,विधायकों से लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक करके जेपी नड्डा ने चुनाव की तैयारियों को लेकर भी मंथन किया।
साउथ सिटी में रविवार को निधि समर्पण दिवस योजना पर आए केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा ने यहां की स्थितियों का भी जायजा लिया। चुनाव संबंधी कार्ययोजना बैठक का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि,चुनाव का बिगुल बज चुका है। कानपुर में हुई रैली का जिक्र करते हुए कहा कि, दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कानपुर का नाम लेकर बधाई दी। सभी पदाधिकारियेां को उनकी जिम्मेदारी का एहसास दिलाते हुए कहा गया कि,दो माह तक किसी को आराम नहीं करना है,इस तरह के प्रयास किये जाएं कि,जीत भी ऐतिहासिक हो। श्री नड्डा ने बताया कि,निधि समर्पण योजना 10 से 30 मार्च तक चलेगी,सभी पदाधिकारियों को इसमें नकद की जगह चेक से धनराशि जमा करनी होगी। इस दौरान सांसद,विधायकों,लोकसभा चुनाव प्रभारियों और क्षेत्रीय पदाधिकारियेां से अलग-अलग बैठक कर स्थितियों का आंकलन किया गया। बैठक में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, प्रदेश महामंत्री और एमएलसी अषोक कटारिया,सांसद देवेंद्र सिंह भोले,विधायक अरूण पाठक,रघुनंदन सिंह भदौरिया, मोहित पांडेय आदि मौजूद रहे।
Post Top Ad
Sunday, 10 March 2019
निधि समर्पण दिवस पर विधायकों-सांसदों से लिया एक माह का वेतन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment