50 पेटियां और दो गाड़ी बरामद
हरदोई -आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत सर्विलांस प्रभारी आलोक कुमार सिंह व बिलग्राम पुलिस टीम ने देसी अवैध शराब बनाकर बेचने वाले चार अभियुक्तों को 50 अदद नकली शराब की पेटियों के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में दी।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सर्विलांस प्रभारी आलोक कुमार सिंह व स्वाट टीम प्रभारी तथा प्रभारी निरीक्षक बिलग्राम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि कुछ लोग किसी समय कन्नौज से बिलग्राम की तरफ दो गाड़ियों में भारी मात्रा में नकली शराब लेकर आएंगे। इस सूचना पर 25 मार्च की सुबह 4:55 बजे छिबरामऊ तिराहा कन्नौज रोड पर बैरियर लगाकर चेकिंग की गई तो कन्नौज की तरफ से आती हुई स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर यूपी थर्टी ए एल 6000 व इनोवा गाड़ी नंबर यूपी 32सीएक्स 8899 को रोककर चेक किया गया तो स्कॉर्पियो गाड़ी से 15 पेटी नकली देशी शराब फाइटर ब्रांड बरामद हुई तथा इनोवा गाड़ी से कुल 35 पेटी नकली देशी शराब फाइटर ब्रांड बरामद हुई।गाड़ियों से सुमित कुमार शुक्ला उर्फ विपिन पुत्र मोरध्वज शुक्ला निवासी ग्राम गनीपुर थाना बिलग्राम हरदोई ,संजीव कुमार पुत्र मोरध्वज शुक्ला निवासी ग्राम गनीपुर थाना बिलग्राम हरदोई, सुरेंद्र उर्फ राजेंद्र पुत्र सुभाष निवासी ग्राम शिवपुरी थाना फत्तेपुर चोरासी जनपद उन्नाव, और सोनेलाल पुत्र शिवप्रसाद निवासी ग्राम शिवपुरी मूली थाना फत्तेपुर चोरासी जनपद उन्नाव को पकड़ा गया। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग आर्थिक व भौतिक लाभ प्राप्त करने के लिए मिलावटी नकली शराब इथाइल अल्कोहल मिलाकर कन्नौज गंगा कटरी में बनाते हैं व नकली फाइटर ब्रांड का लोगो ,रैपर तथा नकली ढक्कन के साथ शीशी में तैयार कर पैक करते हैं और बेच देते हैं। हम लोग कई वर्षों से यह कार्य करते आ रहे हैं हम लोगों ने इसी कमाई से यह स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदी है। चारों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बिलग्राम पर मुकदमा अपराध संख्या 166 /19 धारा 419, 420, 467, 468 ,471 ,व 60 क आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों से पूछ कर इस व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगों के विषय में भी जानकारी एकत्रित की जा रही है। जिससे यह ज्ञात किया जा सके कि इन व्यक्तियों के तार किन व्यक्तियों और किस-किस राज्य जनपदों से जुड़े हैं बरामद स्कॉर्पियो गाड़ी में प्रेस भी लिखा है। पकड़े गए अभियुक्तों में एक भाई एक दैनिक अखबार में संवाददाता भी है पुलिस ने वांछित अभियुक्तों राजीव कुमार शुक्ला पुत्र मोरध्वज शुक्ला निवासी ग्राम गनी पुर थाना बिलग्राम, विवेक पुत्र नामालूम निवासी शाहपुर थाना माधौगंज जनपद हरदोई और रंजन पुत्र नामालूम निवासी ग्राम भुजिया थाना बिलग्राम जनपद हरदोई वांछित अपराधी हैं।पुलिस की पकड़ से अभी तक दूर हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ,प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह थाना बिलग्राम, प्रभारी स्वाट टीम अरविंद कुमार, उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप, हेड कांस्टेबल संजीव मालिक, कांस्टेबल गुरजीत सिंह, कांस्टेबल राहुल कुमार ,कांस्टेबल मोहम्मद इरफान, कांस्टेबल अंकित पंवार, कांस्टेबल रजनीश शुक्ला, कांस्टेबल अजय चाहर ,कांस्टेबल देवेंद्र कांस्टेबल, ओमकार यादव और कांस्टेबल समीर अहमद रहे।
No comments:
Post a Comment