डकैतो को पकड़वाने पर एक लाख का इनाम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 9 March 2019

डकैतो को पकड़वाने पर एक लाख का इनाम

लखनऊ। कृष्णानगर स्थित आर के ज्वैलर्स डकैती व दोहरे हत्याकांड मामले में एक सप्ताह बाद भी  बदमाशों का सुराग पुलिस नहीं जुटा सकी है। व्यापारियों को दिया हुआ एक सप्ताह का अल्टीमेटम पूरा हो चुका है। जल्द खुलासा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। वहीं पुलिस ने बदमाशों का पता बताने वाले को एक लाख का ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाश सलाखों के पीछे होगे।
एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक, अब तक सौ से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है। आस-पास के जनपदों से करीब एक संदिग्धों हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा  गोलीकांड का शिकार हुए सराफा राजीव गुप्ता के भतीजे की वर्ष 2008 में अपहरण के बाद हत्या से भी तार जुड़ रहे हैं। घटनास्थल पर सक्रिय मोबाइल फोन नंबरों की टॉवर से पड़ताल की जा रही है। खुलासे के लिए पुलिस टीमों के साथ क्राइम ब्रांच, सर्विलांस व एसटीएफ को भी लगाया गया है।  गौरतलब हो कि कृष्णानगर क्षेत्र के आलमबाग सर्राफा बाजार स्थित आरके ज्वैलर्स शोरूम में असलहों से लैस बदमाशों ने बीते शनिवार की रात करीब 9:30 धावा बोलकर शोरूम में मौजूद बाराबंकी निवासी कारीगर गुड्डू, बहराइच निवासी देशराज यादव व शोरूम मालिक राजीव कुमार गुप्ता को गन प्वाइंट पर ले लिया। विरोध करने पर बेखौफ डकैतों ने गुड्डू व देशराज के सीने में गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुलाने के बाद राजीव को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया और खूनी डकैत हवा में फायरिंग करते हुए मौके से नकदी समेत लाखों के गहने लूट ले गए थे। वहीं राजीव गुप्ता की लंग में संक्रमण होने की बात बतायी जा रही है। हालांकि चिकित्सकों ने उनकी हालत पहले से बेहतर होने का दावा किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad