कर्जदारों से तंग आकर रची लूट की साजिश, पुलिस ने किया पदार्फाश | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 11 March 2019

कर्जदारों से तंग आकर रची लूट की साजिश, पुलिस ने किया पदार्फाश

लखनऊ ।   गुडंबा पुलिस ने चंद घंटों में  5 लाख की लूट की वादराद का खुलासा कर दिया। युवक ने बकायदारों के तगादे से तंग आकर लूट की झूठी कहानी गढ़ी। पुलिस मामले को शुरू से संदिग्ध मान रही थी।  लूट की घटना की खबर सुनकर मौके पर एसपी टीजी ने पहुंचकर  जांच पड़ताल किया और मात्र 3 घंटे में ही युवक का झूठ पकड़ा गया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह कल्याणपुर निवासी ऊमर  उर्फ राजू पुत्र पुत्तन अली ने पुलिस को बताया था कि उसकी पान की दुकान है। बाराबंकी में जमीन खरीदी थी जिसकी रजिस्ट्री कराने जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे घेर लिया। लगभग 5.25 लाख रुपयों से भरा बैग छीन लिया और उसकी पिटाई भी की। ऊमर के मुताबिक एक बदमाश ने  हेलमेट तो दूसरे ने नकाब लगा रखा था। लूट की घटना  पुलिस को प्रथम दृष्ट्या में ही संदिग्ध लगी। इंस्पेक्टर गुडंबा ने बताया कि पीड़ित से पूछताछ की गई तो घटना संदिग्ध लगा। मौके पर पहुंचकर  घटना स्थल पर पुलिस ने जांच की।  आसपास के लोगों से पूछताछ भी की लेकिन कहीं से भी घटना के बारे में कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस ने ऊमर से पूछताछ शुरू कर दी। जिसमें उसने सच उगल दिया।
 ऊमर ने पुलिस को दिए हुए बयान में बताया कि वो रोज- रोज के कर्जदारों से तंग आ गया था। कहीं से 35 हजार तो कहीं से 45 हजार का बकाया था। लगभग एक लाख रुपये उसे वापस करने थे। रोज-रोज के बकायदारों के फोन से वो परेशान हो गया था। इससे तंग आकर उसने लूट की साजिश रच डाली।  ऊमर ने बताया कि उसे लगा इससे उसे थोड़े पैसे मिल जाएंगे बाद में धीरे-धीरे करके सारे कर्ज चुका देता।
ऐसे उजागर हुई सच्चाई 
लूट की वारदात की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तुरंत मामले की जांच के लिए सीओ क्राइम व एसपी टीजी को तुरंत मौके पर भेजा। पुलिस अधिकारियों ने राजू से पूछताछ के दौरान सच्चाई उगलवाली। आरोपी ने पुलिस को  बताया कि करीब तीन महीने पहले मैंने डाला लिया था। इसी को लेकर  पुलिस को शक हुआ कि इतना पैसा इसके पास कैसे आ गया। पुलिस ने गहनता से पूछताछ तो उसने सच्चाई बतायी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad