चुनावी बिगुल बजते ही पुलिस का हेल्पलाइन नंबर जारी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 10 March 2019

चुनावी बिगुल बजते ही पुलिस का हेल्पलाइन नंबर जारी

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों की घोषणा के साथ ही रविवार से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूण ढग़ से संपन्न कराने के लिए चुनाव हेल्पलाइन नंबर 9454405156  जारी कर दिया है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चुनाव हेल्प लाइन जारी की गई। जो कि 24 घंटे सक्रिय रहेगी। एसएसपी ने बताया कि आंम जनता चुनाव हेल्प लाइन नंबर पर फ ोन करके आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना दे सकती है। साथ ही चुनाव में किसी भी तरह के प्रलोभन जैसे शराब बांटने वाले, डराने धमकाने या मतदान करने से रोकने वालों की सूचना दे सकेंगे। चुनाव संबंधित अपराधिक सूचना को इस हेल्पलाइन नंबर पर दिया जा सकेगा।नोडल अधिकारी पुलिस उपाधिक्षक तनु उपाध्याय को नियुक्त किया गया है। अपर पुलिस अधिक्षक विधानसभा सचिवालय सुरक्षा सर्वेश कुमार मिश्र चुनाव हेल्प लाइन के पर्यवेक्षण अधिकारी हैं। इसके अलावा चुनाव हेल्पलाइन नंबर पर जनता के लिए वाट्स एप की सुविधा भी मिलेगी। जिस पर कोई भी व्यक्ति सूचना के साथ फ ोटो और वीडियो क्लिप भी भेज सकेगा। सूचना भेजने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad