करोड़ो की जमीन पर कब्जे के मामले में नगरायुक्त ने पत्रवाली तलब की | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 31 March 2019

करोड़ो की जमीन पर कब्जे के मामले में नगरायुक्त ने पत्रवाली तलब की

गाजियाबाद, करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जा होने के मामले में नगरायुक्त दिनेश चंद्र सिंह ने पत्रावली तलब की है। नगरायुक्त जानना चाहते हैं कि नगर निगम प्रशासन द्वारा दो साल पहले कब्जा लिया गया करोड़ों रुपये की जमीन पर कैसे बिल्डिंग खड़ी हो गई। इस मामले को लेकर नगरायुक्त ने प्रॉपर्टी अफसर आरएन पांडेय को भी जांच के आदेश दिये हैं। ये मामला जीटी रोड से सटी जमीन का है। यहां नगर निगम की करीब 15 बीघा जमीन खाली पड़ी थी। जिस पर गये वर्षों में कजा हो गया। इस मामले को लेकर नगर निगम और दूसरे पक्ष के बीच कानूनी जंग भी चली। पहले दौर में नगर निगम लोकल कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक जीत गया। इसके बाद नगर निगम ने 2015 में खाली पड़ी जमीन पर कब्जा ले लिया। सरकारी जमीन पर पक्के निर्माण होने की वजह से निगम तत्काल कब्जा नहीं ले पाया। जिस वजह से पूरी जमीन निगम के कब्जे में नहीं आ सकी। सूत्रों के मुताबिक, एक बार फिर से इस जमीन को लेकर कानूनी जंग शुरू हुई। फिलहाल इस जमीन को लेकर हाईकोर्ट से स्थगनादेश है। कोर्ट ने दोनों ही पक्षों को यथास्थिति बनाये रखने का आदेश भी दिया हुआ है। इसी बीच निगम की जमीन पर फिर कब्जा हो गया। यही नहीं इस जमीन पर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग भी खड़ी कर ली गई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad