सौतेली बेटी से हुआ बाप को प्यार, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 9 March 2019

सौतेली बेटी से हुआ बाप को प्यार, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

बरेली। कहते हैं प्यार कभी भी किसी से किसी से भी हो सकता है। 45 साल के तसलीम अहमद और 30 साल की तबस्सुम की प्यार की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। काफी कम उम्र में ही दोनों की शादी हो गई थी। सबसे अहम यह कि तबस्सुम तसलीम की सौतेली बेटी हैं।

दरअसल, बीमारी के कारण जहां तसलीम की पत्नी गुजर गईं, वहीं तबस्सुम का भी पति से तलाक हो गया। तस्लीम ने दोबारा 45 साल की उम्र में एक विधवा औरत से शादी की। उत्तराखंड में उधम सिंह नगर के जसपुर निवासी तसलीम दूसरी शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ उसके घर पर रहने लगे। यहीं पर तसलीम की मुलाकात तबस्सुम से हुई जो पति से अलग होने के बाद अपनी मां के पास रहने लगी थी।

दो साल के अफेयर के बाद तसलीम और तबस्सुम ने एक-दूसरे से शादी करने का निर्णय लिया। इस शादी से नाराज तबस्सुम की मां ने मुरादाबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए मदद की गुहार लगाई है।

पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत
जसपुर के एसएचओ अब्दुल कलाम कहते हैं, ‘महिला ने मुरादाबाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मुरादाबाद काउंसिलिंग सेल में भी इस मामले को भेजा गया है। शिकायतकर्ता महिला का पति और उसकी बेटी जसपुर में एक साथ रह रहे हैं इसलिए मुरादाबाद पुलिस ने हमसे संपर्क किया है। अब हम दोनों को मुरादाबाद भेजने की तैयारी में हैं, वहां इनकी काउंसिलिंग की जाएगी।’

इमाम बोले- यह इस्लाम के खिलाफ
उधर, इनकी शादी को लेकर समाज के धार्मिक नेता भी नाराज हैं। जसपुर चांद मस्जिद के इमाम शाकिर हुसैन ने कहा, अपनी सौतेली बेटी से शादी करना इस्लाम के खिलाफ है। जो भी ऐसा करेगा उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad