पंचायत में मारपीट के बाद चले चाकू,दो महिलाओं समेत चार घायल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 31 March 2019

पंचायत में मारपीट के बाद चले चाकू,दो महिलाओं समेत चार घायल

लखनऊ। मोहनलालगंज के एक मन्दिर में जमीनी विवाद मामले में हो रही पंचायत में कहासुनी के बाद दूसरे पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक पक्ष के ऊपर लात घूसो व  चाकूओ से हमला कर दो महिलाओ समेत चार को लहूलूहान कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मौके से भाग रहे दोनों पक्षोंं के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं प्रथम पक्ष ने चाकू से हमला सहित ,45 हजार रुपए व महिला की सोने की चेन छिनने का आरोप लगाया लेकिन पुलिस ने मामूली एनसीआर दर्ज कर घायलों को चलता कर दिया।
 जानकारी के मुताबिक पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग के कुम्हरामंडी निवासी गंगाराम का काफी अरसे से एक प्लाट का विवाद  तेलीबाग निवासी फूलचन्द्र से चल रहा है। रविवार को प्लाट के विवाद को निपटाने के लिये दोनों पक्ष अपने रिश्तेदारो के साथ मोहनलालगंज के कालेबीर बाबा मन्दिर में इकट्ठा कर पंचायत कर रहे थे। तभी गंगाराम पक्ष से आये मनोज से कुछ कहासुनी होने लगी जिसके बाद फूलचन्द्र के पुत्र सुनील व सुशील ,रामलाल ,गोविन्दा,सतीश,राहुल,जीतेन्द्र ने चाकु से हमला कर गंगाराम व उसकी पत्नी मीना व मनोज व उसकी पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर लहूलूहान कर दिया। मारपीट की सूचना के बाद मौके पर मोहनलालगंज इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ पहुंचकर भाग रहे दोनों पक्षों के टिकूं ,सुरजीत,बृजभान,शिवा, सतीश को पकड़कर थाने लाने के साथ ही घायल गंगाराम ,मनोज व उनकी पत्नियों को इलाज के लिये सीएचसी पहुंचाया। वही गंगाराम ने पुलिस को दी तहरीर में मारपीट के आरोपी फूलचन्द्र सहित उनके बेटो व साथियों पर 45 हजार रुपए छीनने सहित पत्नी की चेन छिनने व हमले का आरोप लगाते हुये तहरीर दी। इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों में प्लाट की पंचायत के दौरान मारपीट हुई है। पैसे व चेन छीनने का आरोप निराधार है। एक पक्ष की तरफ से मारपीट की एनसीआर दर्ज कर मौके से हिरासत में लिया गया जिन्हें जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad