लंदन में बेखौफ घूमता नजर आया नीरव मोदी, कांग्रेस ने साधा मोदी सरकार पर निशाना | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 9 March 2019

लंदन में बेखौफ घूमता नजर आया नीरव मोदी, कांग्रेस ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

भारतीय एजेंसियों द्वारा 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी लंदन में नजर आया है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। ब्रिटेन के द टेलीग्राफ द्वारा जारी एक वीडियो में नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर चहलकदमी करते नजर आ रहा है। वह मूंछों और लंबे बालों के साथ अलग लुक में नजर आया। इस खबर के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए सवाल पूछे हैं।

एक अंग्रेजी अखबार के संवाददाता ने बीच सड़क पर नीरव मोदी से कई सवाल किए, लेकिन नीरव ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। संवाददाता द्वारा कई सवाल पूछे जाने पर नीरव मोदी केवल नो कमैंट बोलता रहा। नीरव मोदी के सामने आने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार से कई सवाल पूछे हैं। कांग्रेस ने कहा, पत्रकार नीरव मोदी को पकडऩे में कामयाब हुए। मोदी सरकार ऐसा क्यों नहीं कर पाई? मोदी किसकी रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं? अपने आपको, नीरव मोदी या उन्हें भागने वाले लोग को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, देश का 23,000 करोड़ लूट कर ले जाओ, बग़ैर रोक-टोक के देश से भाग जाओ, फिर पीएम के साथ विदेश में फोटो खिंचवाओ, लंदन में 73 करोड़ के ऐशगाह में जिंदगी बिताओ, बुझो, मैं कौन हूं, अरे छोटा मोदी, और कौन। जब मोदी भए कौतवाल, तो डर काहे का मोदी है तो मुमकिन है।

बता दें कि हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 13,000 करोड़ रुपए के पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी के मामले में नीरव मोदी की 147.72 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया। ईडी ने 15 फरवरी, 2018 को पीएमएलए के प्रावधानों के तहत नीरव मोदी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। कथित रूप से नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और अन्य लोगों ने पंजाब नैशनल बैंक के कुछ बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर बैंक के साथ धोखाधड़ी की। अभी तक नीरव मोदी की भारत और विदेशों में मौजूद 1,725.36 करोड़ रुपए की संपत्तियां को जब्त किया जा चुका है। इसके अलावा नीरव मोदी समूह से संबंधित 489.75 करोड़ रुपए के सोने, हीरे, बुलियन, आभूषण और अन्य कीमती सामान भी जब्त किए गए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad