लखनऊ । कृष्णानगर इलाके में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने देर रात बीच बाजार आर.के. ज्वेलर्स पर धावा बोल दिया । बदमाशों ने लूट के दौरान हवाई फायरिंग करते हुए एटीएम गार्ड देशराज, ज्वेलर्स राजीव और उसके नौकर गुड्डू पटवा को गोली मार दी। वहीं हवाई फायरिंग में रास्ते से गुजर रही मनीषा नाम की महिला को भी गोली लग गई । घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान एटीएम गार्ड और नौकर की मौत हो गई ।घटना के बाद आक्रोशित व्यापारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया । मौके पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पड़ताल के बाद पुलिस को सख्त निर्देश देते हुए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही सघन चेकिंग अभियान के भी आदेश दिए हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा भी किया है ।
जानकारी के मुताबिक कृष्ण नगर थाना क्षेत्र के चंदन नगर चौकी के समीप आरके राजीव गुप्ता की आर.के ज्वेलर्स की दुकान है । रााजीव देर रात दुकान बंद करके घर जा रहे थे।इस दौरान कुछ लोग खरीदारी के बहाने उनकी दुकान के अंदर घुसे अंदर घुसने के बाद उन लोगों ने राजू गुप्ता के ऊपर तमंचा तान दिया और लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर राजू गुप्ता को गोली मार दी ।गोली राजू गुप्ता के कंधे को छूते ही निकल गई।गोली चलने की आवाज सुनकर पास में एटीएम गार्ड ने मौके पर आकर इसका विरोध किया ।जिस पर बदमाशों ने गोली मार दी।इस दौरान गोली की आवाज सुनकर कई लोग मौके पर आ गए ।बौखलाए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी ।जिसमें दो और लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में लोग अस्पताल ले गए,जहां पर गार्ड की मौत हो गई।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

No comments:
Post a Comment