गाजियाबाद, जनपद के थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में भूमाफियाओं का आतंक चरम पर है। थाना क्षेत्र में ऐसे भूमाफियाओं का बोलबाला है जो किसी भी व्यक्ति या सरकारी जमीन को धोखधड़ी कर आसानी से बेच देते है और उनके खिलाफ प्रशासन भी कोई कार्यवाही नही कर पाता। ऐसा ही एक ताजा मामला हाल ही में सामने आया है। जहाँ भूमाफियाओं ने धोखाधड़ी से 1800 वर्ग गज जमीन कई लोगो को बेचकर कब्जा करा दिया।पीड़ित ने एसडीएम लोनी व थाने में शिकायती पत्र देकर जमीन को भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई है। पीड़ित मनोज कुमार पुत्र रामनिवास निवासी सूरज बिहार इलाइचीपुर ने शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि उनकी करीब 1800 वर्ग गज जमीन को सभापुर दिल्ली निवासी धर्मेंद्र ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी से बेच दिया है े उक्त खसरा की जमीन शिकायतकर्ता के नाम है और उसने उक्त जमीन किसी को नही बेची है े कुछ जमीन में धर्मेंद्र व उनके सहयोगियो ने धोखाधड़ी से अन्य लोगो के नाम रजिस्ट्री करके मकान बनवा दिए है े बाकी जमीन में प्लाट काटकर चारदीवारी करा दी है े पीड़ित का कहना है कि धर्मेंद्र दबंग व मुठमर्द किस्म का भूमाफिया है, जो आये दिन लोगो के प्लाट पर कब्जा कर लेता है े आरोप है कि धर्मेंद्र द्वारा पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी जा रही है े पीड़ित ने एसडीएम आदित्य कुमार प्रजापति व एसएचओ ट्रोनिका सिटी को प्रार्थना पत्र देकर उक्त आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई है।
Post Top Ad
Sunday, 31 March 2019
भूमाफियाओं का खेल, फर्जी तरीके से बेच डाली जमीन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment