लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वो अब खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे है। सोमवार को शहर के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा पेट्रोल पंप के पास बदमाशों ने उमर नामक युवक से पांच लाख रुपये व जरूरी कागजातों से भरा बैग लूट लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाश काली जैकेट पहने हुए थे और पल्सर पर सवार होकर आए थे। पीड़ित युवक ने बताया कि बैग में पांच लाख रुपये व रजिस्ट्री के कागजात थे। वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या ऊमर के बयान के आधार पर घटना संदिग्ध लग रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मामला गुडंबा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, कल्याणपुर निवासी ऊमर बाराबंकी जमीन की रजिस्ट्री कराने जा रहे थे। ऊमर ने पुलिस को बताया कि इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पास पुलिस की चेकिंग चल रही थी, यह देखकर वह लिंक रोड होकर अंदर की ओर से जाने लगा, तभी दो बदमाश पल्सर बाइक खड़ी करके पैदल आए। 5.25 लाख रुपयों से भरा बैग छीन लिया और पिटाई भी की। एक नए हेलमेट तो दूसरे ने नकाब लगा रखा था। वहीं, इंस्पेक्टर गुडंबा रवींद्र नाथ राय के मुताबिक, प्रथम दृष्ट्या ऊमर के बयान के आधार पर घटना संदिग्ध लग रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment