गाजियाबाद। 6 मार्च को देर शाम करीब 9 बजे चिरंजीव विहार की अवंतिका एक्सटेंशन कॉलोनी के जेपीवी अपार्टमेंट में रहने वाले रविंद्र और बेटा गर्वित (10 साल) की शास्त्री नगर के सामने से पीछे से आए एक वाहन ने उन्हें टक्कर से हादसे में हुई मौत के बाद परिवार में पत्नी रीना, बेटी टीया (14 साल) व मां लक्ष्मी (65 साल) हैं, सुबह परिवार वालों की सलाह पर वह 10वीं का एग्जाम देने गई। दोपहर 2 बजे एग्जाम देकर घर लौटी और छोटे भाई और पिता दोनों को मुखाग्नि दी। अब परिवार में ना कोई कमाने वाला नहीं है गाजियाबाद से वरिष्ठ समाज सेवी एवं बसपा नेता सिकंदर यादव को स्थानिया न्यूज पेपर के मथ्यम से जब हादसे की खबर पढ़ी तो वे तुरंत उनके घर पता करते हुए पहुंचे और परिवार से लोगों को ढाढस बंधाया जैसे की सभी गाजियाबाद में श्री यादव को जाना जाता है हरसंभव मदद के लिए जो उस समय बन पाया परिवार की मदद की और साथ ही गाजियाबाद के लोगों से अपील भी की साथ ही बेटी टीया के स्कूल की प्रिंसिपल से भी बच्ची की फीस माफ करने का आग्रह किया और प्रशासन से भी हरसंभव मदद करने की बात कही एवं सामाजिक संगठनों से भी अपील की ।
Post Top Ad
Saturday, 9 March 2019
परिवार की मदद के लिए आगे आये लोग – सिकंदर यादव
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment