हरदोई- दबंग प्रधान के आगे बेबस हुई सरकार व जिला प्रशासन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 31 March 2019

हरदोई- दबंग प्रधान के आगे बेबस हुई सरकार व जिला प्रशासन

#शिक्षिका_के_साथ_बदसलूकी_करने_वाले_दबंग_प्रधान_के_विरुद्ध_मुकदमा_दर्ज_होने_के_बाद_भी_नहीहुई_कार्यवाही

#राजनीतिक_पहुंच_के_चलते_दबंग_प्रधान_महिला_को_दे_रहा_धमकी

हरदोई। जिले में महिला सुरक्षा के दावे खोखले साबित हो रहे है आलम ये है कि कार्यवाई नहीं होने से आरोपियों के हौंसले बुलंद है।महिला के सम्मान को किस तरह चूर-चूर किया जा रहा है। एक और महिला सुरक्षा का ढिंढोरा पीटते हुए योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा देने के बड़े-बड़े दावे तो कर रही है महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनी 1090 भी खोखली साबित हो रही।
मामला सुरसा ब्लाक के एक जूनियर स्कूल की शिक्षिका ने मीडिया के सामने शिकायती पत्र में बताया ग्राम प्रधान सरैया सर्वेश गुप्ता पुत्र राम दास गुप्ता मूल निवासी महोलिया शिवपार द्वारा स्कूल के छुट्टी के बाद अकेले मिलने के लिए फैक्ट्री बुलाया गया। मिलने न जाने पर दिनांक 18.5.2018 को शराब पीकर अपने गुंडो के साथ स्कूल में आकर मुझे धमकी दी कि मैं तुम्हे सरैया में अब नही रहने दूँगा और अपना बोरा विस्तरा बांध लो यहाँ पर तुम मेरी मर्जी से ही नौकरी कर सकती हो जिसकी लिखित शिकायत पत्र तत्काल मैन तत्कालीन डीएम, एस पी, शहर कोतवाली को दी। मगर राजनैतिक दबाव में जिला प्रशासन ने कोई कार्यवाही नही की ।ग्राम प्रधान प्रार्थनी को लगातार मानसिक प्रताड़ना पहुचता रहा और अपने परिचितों से मुझ पर अकेले मिलने के लिए बार-बार नाजायज दबाव बना रहा है
अपने मंसूबे में कामयाब ना होने पर 30.7.2018 को अपने गुंडों के साथ प्रार्थनी को स्कूल जाते समय गाड़ी रोकने का प्रयास किया न रुकने पर पीछा किया एवं मूसलाधार बरसात होने के कारण सुनसान सन्नाटे का फायदा उठाकर प्रधान सवेंद्र गुप्ता व समर्थकों ने गाड़ी पर हमला बोलकर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। गाली गलौज अश्लीलता एवं जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने घटना की सूचना तत्कालीन डीएम,एसपी व कोतवाली शहर को लिखित रूप से दी। उक्त घटना की तत्काल आईजीआरएस भी की। दबंग प्रधान भाजपा के वरिष्ठ नेता के संरक्षण में होने के कारण पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने से डर रहा है जिससे कि दबंग प्रधान के हौसले बुलंद हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad