सभी थाने से दो-दो घंटे पर स्टेशन डायरी अपडेट का एसपी को भेजेंगे रिपोर्ट
>> एक-एक सप्ताह तक स्टेशन डायरी लंबित होने का प्रकाश में आया हैं मामला
पटना ( अ सं ) । बिहार में स्टेशन डायरी लंबित होने का मामला लगातार प्रकाश में आते रहा हैं । यहीं वजह से पुलिस की छवि खराब होते रहीं हैं ,और गलत-सही । डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने इसे गंभीर बताया हैं और अब स्टेशन डायरी लंबित होने पर सीधे थाना प्रभारी पर कार्रवाई के लिए अहम आदेश जारी किया हैं । प्रति दो घंटे पर स्टेशन डायरी के अपडेट की रिपोर्ट जिले के एसएसपी /एसपी को भेजना होगा । थानाध्यक्ष, वाट्सअप से स्टेशन डायरी अपडेट का तस्वीर एसपी को भेजेंगे। इसे सख्ती से पालन करने के लिए बाध्यकारी बनाया गया हैं ।
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का कहना हैं की निरीक्षण में यह बात प्रकाश में आया हैं की स्टेशन डायरी लंबित रखने के आर में गलत कार्य थाना द्वारा किया जाता हैं । इसमें गलत का समय मिल जाता है जिसके कारण दोषी को कानून में लाभ मिल जाता हैं । स्टेशन डायरी को कानून और कोर्ट सही मानता हैं । डीजीपी ने सभी एसपी को इसका सही अनुपालन कराने का निर्देश दिया हैं । जो भी लापरवाही बरतते पाएं गये उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी और यह भी तय किया जाएगा की उन्हें भविष्य में जिम्मेवारी की काम नहीं सौंपा जाएं ।
No comments:
Post a Comment